देवास।श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल के तत्वावधान में रविवार सुबह स्थानीय गणेश मंदिर से भव्य कावड़ व कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बिलावली महाकाल मंदिर तक निकाली गई। कावड़ यात्रा में हजारों महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण किए हुए शामिल हुई। स्थानीय गणेश मंदिर गणेश कुंड से जल कावड़ में लेकर श्रद्धालु भक्त बिलावली महाकाल मंदिर तक पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। यात्रा के पहले गणेश मंदिर में भगवान गणेश की विशेष आराधना व महाआरती की गई। श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल द्वारा भव्य पैमाने पर देवास में कावड़ यात्रा निकाली जाती है। इसी दौरान यात्रा के पहले डीजे की गाड़ी को लेकर प्रशासन ने हिदायत दी ।श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल के प्रदीप चौधरी ने प्रशासन पर इस दौरान राजनीतिक दबाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हमारे बैनर पोस्टर राजनीतिक दबाव के चलते निकलवाए गए थे इस बार भी हमारी डीजे की गाड़ियां व भजन गायकों की गाड़ियों को राजनीतिक दबाव के चलते रुकवा दिया गया है और उनकी हवा निकाली गई।
सांसद सोलंकी ने किया
यात्रा का स्वागत
संस्था देववासिनी द्वारा स्थानीय सयाजीद्वार पर कावड़ यात्रा का स्वागत करते हुए सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि मैं किसी भी कांग्रेस नेता की यात्रा में नहीं आया हूं। मैं संस्था सिद्धि विनायक के प्रदीप चौधरी जो लगातार सनातन हिन्दू धर्म की बात करते हैं और सनातन हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए और शिव जी में उनकी अपार आस्था है। उस आस्था के लिए जब कावड़ यात्रा निकालते है उस कावड़ यात्रा में सेवा देने आया था। विचारधारा अपनी जगह हो सकती है। जो भी सनातन धर्म का कार्य करेगा, उस प्रत्येक व्यक्ति के साथ महेन्द्र सिंह सोलंकी हमेशा खड़ा दिखाई देगा। किसी भी प्रकार की असुविधा कावड़ यात्रा में नहीं हुई गाड़ी को लेकर विषय बना था उस विषय का निराकरण भी पूरी तरह से कर दिया गया था।