मध्य रात्रि तक उपस्थित
रहकर विधायक ने बढ़ाया
महिलाओं का उत्साह
देवास। संस्था सिद्धिविनायक द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इसवर्ष भी हरतालिकातीज पर्व उत्साह के साथ मनाया। भव्य भजन संध्या के साथ हजारों महिलाओं ने रात्रि जागरण कया। भक्ति भाव में डूबी हजारों महिलाए भजनों पर जब एक साथ झूमने लगी तो पूरा वातावरण धर्ममय हो गया। हरतालिका तीज के पावन अवसर पर देवास के सिद्धि विनायक परिसर में मातृशक्ति का महासंगम हुआ, जिसमें 15,000 से अधिक महिलाओं ने भगवान शिव की आराधना की। द्वारका मंत्री जी के भजनों का सभी ने आनंद लिया। देवास की लोकप्रिय विधायक गायत्री राजे पवार विशेष रूप से मध्य रात्रि तक कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।