FEATUREDLatestNews
Trending

सभी एसडीएम खुले बोरिंग को बंद करने की कार्यवाही करें – कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता

कलेक्टर श्री गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित





देवास 12 फरवरी 2024/ कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रिया चंद्रावत सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

  बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अभियान चलाकर जिले में खुले बोरिंग को बंद करने की कार्यवाही करें। अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में होस्टल एवं एनआरसी केंद्रों का‍ सतत निरीक्षण करें। चिटफण्‍ड कंपनियों की जमीनों की निलामी की कार्यवाही करें।

  कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगर निगम को मीठा तालाब के आसपास से अतिक्रमण हटाने, ट्रैचिंग ग्राउण्‍ड और मटन मार्केट के लिए स्‍थान चिंहित के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने वन विभाग को माताजी की टेकरी और शंकरगढ पहाड़ी पर वृहद स्‍तर पर पौधा रोपण करने की योजना बनाने के निर्देश निर्देश दिये। उद्योग विभाग को निर्देश दिये कि सीएसआर मद से शंकरगढ पहाड़ी और माताजी टेकरी पर सौर उर्जा से लाईट की व्‍यवस्‍था करें।

  कलेक्टर श्री गुप्ता ने पीएचई विभाग को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन में पूर्ण हो चुकी योजनाओं को समिति बनाकर स्‍व सहायता समूह के माध्‍यम से संचालित करें।

  कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि देवास जिले को सुकन्या जिला बनाने के लिए बालिकाओं का सुकन्‍या खाता खोलने और राशन वितरण के लिए हितग्राहियों के मोबाइल नम्‍बर एवं आधार सीडिंग कार्य के लिए पंचायत स्‍तर पर शिविर आयोजित किये जाये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि नल जल योजना में जो कार्य पूर्ण हो गये। उनका संचालन समिति बनाकर शीघ्र करें।

  कलेक्टर श्री गुप्ता ने एनआसी में भर्ती बच्‍चों की जानकारी ली। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को निर्देश दिये की टे‍लीमेडिसिन(ई-संजीवनी) का प्रचार-प्रचार करें पोस्‍टर, बैनर लगाये। कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग को नि‍र्देश दिये कि पॉलीटेक्‍नीक कॉलेज पहुंच मार्ग में लाईटिंग के लिए प्रस्‍ताव बनाये। जिले में सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने पर कोटपा अधिनियम के तहत निरन्‍तर चालानी कार्यवाही करें। उचित मूल्‍य दुकान से राशन वितरण के लिए हितग्राहियों के मोबाइल नम्‍बर एवं आधार सीडिंग कार्य के लिए पंचायत स्‍तर पर शिविर आयोजित करें।

  कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। समाधान ऑनलाइन शिकायतों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकरण करने के भी निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि गिरदावरी, सीमांकन, नामांकन, बंटवारे के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने कहा जिले में ‘’मेरी शाला संपूर्ण शाला’’अभियान में स्कूलों में जन सहयोग से फर्नीचर प्राप्त करें।

  कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा कर सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। उन्‍होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि 100 दिवस से अधिक एक भी शिकायत लम्बित नहीं रहना चाहिए। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button