FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSSportsUncategorized
Trending

सांसद युवा खेल महोत्सव का फाइनल 22 व 23 को देवास में

आठो विधानसभा के

खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

खिलाड़ी निकालेंगे मार्च

पास्ट


देवास।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार देशभर में सांसद युवा खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसी तारतम्य में देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में भी खेल महोत्सव चल रहा है। जो कि 12 से प्रारंभ हुआ है, जिसका समापन 23 जनवरी तक होगा। यह बात सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं।
         श्री सोलंकी ने बताया कि महोत्सव अंतर्गत विधानसभावार खेल सम्पन्न हो चुके है। जिसका फाइनल देवास में 22 व 23 जनवरी को होगा। फाइनल मैचों के पूर्व 22 जनवरी को प्रात: 10 बजे जवाहर चौक से सयाजी द्वार तक खिलाडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट निकाला जाएगा। जिसमे खेल जगत से जुड़ी हस्तियां, प्रतिभाशाली खिलाड़ी एवं सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी चाहते है कि देश के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों व युवाओं को खेल के अवसर मिलना चाहिए। इसलिए जितने खेल के अवसर युवा खिलाडिय़ों को मिलेंगे उतनी ही प्रतिभा निखकर सामने आयेगी जिसमें से खासतौर पर दूर गांव देहात की वह प्रतिभाएं मुख्य रूप से सामने आएंगी जो गांव में ही छिपी रह जाती है। जिससे गांव देहात का युवा देश में ही नही अन्य देशों में जाकर भी भारत का नाम गौरवांवित करे। दो दिवसीय फाइनल मैचो की श्रृंखला में देवास-शाजापुर की आठों विधानसभा देवास, शाजापुर, कालापीपल, शुजालपुर, आगर, हाटपीपल्या, सोनकच्छ, आष्टा से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। फाइनल के पश्चात विजेता खिलाडिय़ों को यही पर पुरूस्कृत किया जाएगा।


फाइनल मैचों को लेकर सांसद कार्यालय पर

हुई बैठक 

सांसद युवा खेल महोत्सव के फाइनल मैच को लेकर सांसद कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। खिलाडिय़ो के खाने-पीने व ठहरने की व्यवस्था के साथ खिलाडिय़ों द्वारा निकलने वाले मार्च पास्ट पर चर्चा हुई। मार्च पास्ट में सभी खेल संगठन, सामाजिक संस्थाएं, व्यापारिक संस्थाओं को स्वागत के लिए आमंत्रित किया गया। बैठक में सांसद युवा खेल महोत्सव के लोकसभा प्रभारी हरिसिंह धनगर, विधानसभा प्रभारी रामचरण पटेल,विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव, महेश चौहान, अजय तोमर, विकास गिरी, प्रवीण वर्मा, निलेश वर्मा, राम यादव, गोपाल खत्री, संजय दायमा, नीरज सिंह चौहान, शेखर कौशल, सोनू परमार, रितु सावनेर, संजय ठाकुर, रितेश उपाध्याय, हेमेंद्र निगम काकू, मनीष चौधरी, पंकज वर्मा, प्रवीण सांगते, जितेंद्र गिल्लोरे, सुमेरसिंह ठाकुर, संदीप जाधव, सुरेंद्रसिंह परिहार, जितेंद्र गोस्वामी, गोलू प्रजापति, राजेश बराना, आतिश माली, मनीष जायसवाल, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, हरीश मालवीय, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, संजयसिंह ठाकुर, बंटी मांगरोलिया, नितिन शेल्के, गौरव दुबे, रोहित शर्मा, योगेश शर्मा, दिलीप यादव, शंभू अग्रवाल, पवन यादव, एसएन नामदेव, गौरव कदम, अतुल मोदी सहित अनेक खिलाड़ी एवं समाजसेवी उपस्थित थे। उक्त जानकारी सांसद खेल महोत्सव लोकसभा प्रभारी हरिसिंह धनगर ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button