
देवास। प्रमुख दल कांग्रेस व भाजपा द्वारा टिकट वितरण तो कर दिया गया, लेकिन टिकट वितरण के बाद पार्टी में जो असंतोष व विरोध के स्वर उठ खड़े हुए, उससे संगठन से जुड़े पदाधिकारी सकते में आ गए हैं। स्थिति यह है कि अब खुलकर विरोध होने लगा है। भाजपा कार्यालय पर जहां एक युवा भाजपा नेता ने वार्ड क्र. 25 अनारक्षित होते हुए भी सामान्य वर्ग को टिकट न अपनों को टिकट दिलाने सामान्य वर्ग की उपेक्षा से नाराज हुए o भाजपाई, कांग्रेस में असंतोषदेने से नाराज होकर आत्मदाह का प्रयास किया, वहीं टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी टिकट बेचने के आरोप तक लगा दिए हैं। भाजपा की सूची जारी होने के बाद जहां जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला तक जलाया गया, वहीं शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर वार्ड क्र. 25 के युवा भाजपा नेता भोजराजसिंह जादौन ने विरोध जताते हुए अपने शरीर पर ज्वलनशीन पदार्थ डाल लिया और आत्मदाह का प्रयास किया। तभी अन्य कार्यकर्ताओं ने लाइटर व माचिस छुड़ाकर जादौन को ऐसा करने से रोक दिया और जमकर नारेबाजी की। जादौन का कहना है कि वार्ड क्र. 25 अनारक्षित वर्ग के लिए है। जब आरक्षण तय कर दिया गया, तो फिर अनारक्षित सीट से सामान्य वर्ग के बजाय ओबीसी वर्ग को टिकट क्यों दिया गया। उधर कांग्रेस में भी टिकट को लेकर खींचतान देखी गई। कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। यहां तक टिकट बेचने के आरोप लगा दिए। कुल मिलाकर दोनों ही प्रमुख दलों में घमासान देखने को मिल रहा है।