पूर्व प्राधिकरण उपाध्यक्ष
दुर्गेश अग्रवाल अतिथि के
रूप में उपस्थित
देवास। सीएम राइज विद्यालय देवास में वार्षिकोत्सव की अंतिम कड़ी के रूप में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि व देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री दुर्गेश अग्रवाल थे. श्री राजा अकोदिया (पार्षद,वार्ड क्रमांक 43)श्री नितिन गुप्ता ,श्री कांटे जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं गणेश वंदना से हुई,तत्पश्चात प्राचार्य देवेंद्र बंसल डॉ नीलू दुबे डॉक्टर फैज अहमद जिलानी रविंद्र नरवरे हजारी लाल जाट आदि के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि श्री दुर्गेश जी अग्रवाल (महापौर प्रतिनिधि एवं देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष) ने बच्चों को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात कही एवं इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया. प्राचार्य देवेंद्र बंसल ने स्वागत भाषण में अतिथियों एवं पालको के बीच शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण सीएम राइज विद्यालय की अवधारणा रखी गई.
विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई,जिनमें टॉलीवुड डांस,आर्टिस्टिक योगा,कराटे प्रदर्शन, भरतनाट्यम, बिहू आदि प्रस्तुतियां प्रमुख रही.मोबाइल का दुरुपयोग एवं घरेलू हिंसा पर प्रदर्शित लघु नाटक भी दर्शकों द्वारा सराहे गए. विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न गानों की पैरोडी भी उपस्थित जनसमूह को पसंद आई.
समस्त कार्यक्रम प्राचार्य देवेंद्र बंसल के मार्गदर्शन में तैयार किए गए. नृत्य शिक्षिका अनुष्का जोशी एवं संगीत शिक्षिका दीक्षा महेश्वरी के निर्देशन में कार्यक्रम तैयार किया गया. कराटे हेतु आतिश सर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. श्वेता काकडे एवं लक्ष्मी पाटीदार के मार्गदर्शन में अनवेषा वर्मा,हर्षित पाटिल व चेताली सिसोदिया ने कार्यक्रम का संचालन किया.तकनीकी सहयोग प्रतीक जोशी एवं अंकित चौहान का रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं विशेष सहयोग स्मृति शर्मा एवं निशा नागर का रहा.आभार प्रदर्शन प्रांजल रंजन अवस्थी ने किया. समस्त पालको,विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही.