नगर निगम को प्रधानमंत्री
आवास योजना में श्रेष्ठ कार्य
करने पर मिला सम्मान
देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना में शासन के नियमानुसार एवं निर्देशानुसार देवास नगर निगम द्वारा सफल क्रियान्वयन किया जिससे देवास के हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिला है। गत वर्ष भी नगर निगम के द्वारा प्रधानमंत्री की इस जन कल्याणकारी योजना के सफल क्रियान्वयन में दिए गए लक्ष्य को पूरा करने पर शासन की ओर से अवार्ड मिला था। स्कॉच ग्रुप इन श्रेष्ठ कार्यों के लिए अवार्ड प्रदान करता है। नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में श्रेष्ठ कार्य एवं सफल क्रियान्वयन पर स्कॉच ग्रुप द्वारा स्कॉच अवार्ड 2023 प्रदान कर देवास नगर निगम को सम्मानित किया गया। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने नगर निगम की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन पर निगम की टीम द्वारा अथक प्रयास किए गए थे, जिसके परिणाम स्वरूप हमें अवार्ड प्राप्त हुआ है। नगर निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र है। भविष्य में भी नगर निगम के माध्यम से शासन की योजनाओं का इसी प्रकार से क्रियान्वयन करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हम स्वच्छता में भी एक ओर अवार्ड लेकर आएंगे। सभापति रवि जैन ने बताया यह नगर निगम देवास की दूसरी सफलता है। इससे पहले भी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी पूरे देश के लिए जिसमें चार लाख से कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों में देवास नंबर वन आया था। प्रधानमंत्री आवास योजना में स्कॉच ग्रुप द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया है। इसके लिए नगर निगम को बधाई देता हूं कि सभी कर्मचारी-अधिकारी इसी प्रकार से कार्य करते रहे, हमें सफलता के आयाम छूना है। प्रतियोगिताओं का दौर है, दिए गए लक्ष्य को पूरा करने वाले हर अधिकारी एवं कर्मचारी को लक्ष्य पूरा करने पर इसका प्रतिसाद मिलता है तो एक नई ऊर्जा उत्पन्न होती है। केंद्र एवं राज्य शासन की जनहित योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही उठाएं तथा खुशीभरा जीवन जीए।