
जिम्मेदारों की अनदेखी के
चलते हो रहा मनमानी
पूर्वक कार्य
देवास। कोई भी निर्माण कार्य अपनी गुणवत्ता की खुद गवाही दे देता है खासकर तब जब निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन हो। ऐसा ही एक मामला बरोता कृषि उपज मंडी में सामने आ रहा है। यहां जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते घटिया निर्माण कर मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है। दावे की सच्चाई तो तभी सामने आ सकती है जब इस निर्माण कार्य को लेकर अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें ताकि भ्रष्टाचार की पढ़ने खुल सके। ग्राम बरोठा के कृषक पवन नगर ने बताया कि बरोठा कृषि उपज मंडी में चद्दर शेड निर्माण का कार्य चल रहा है । जिसमें विकास के नाम पर सरकारी धनराशि बर्बाद होती नजर आ रही है। यहां अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत से शासकीय राशि का दुरुपयोग कर मनमाने तरीके से निर्माण कार्य होना प्रतीत हो रहा है । बरोठा निवासी कृषक धर्मेंद्र नगर ने बताया कि शेड निर्माण के लिए बनाए गए पिलर में काफी घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है निर्माणाधीन पिलर में बिना बालू रेती के ही चूरी व गिट्टी से नाम मात्र सीमेंट मिलाकर निर्माण किया गया ।जिससे उन पिलरों की फटिंग भी ठीक से नहीं आ रही है बनाए गए पिलर आसानी से टूट रहे हैं जिससे उसकी गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं । पता नहीं क्यों संबंधित अधिकारी ठेकेदार पर मेहरबान क्यों है क्या दोनों के बीच कही शुभ लाभ का खेल तो नहीं चल रहा है । मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को निर्माधीन कार्य की जांच कर संबंधी अधिकारी व ठेकेदार पर कार्यवाही कर उच्च क्वालिटी का निर्माण करवाना चाहिए । शासकीय कार्य को चालू करने से पहले एक बोर्ड लगाना अनिवार्य है जिसमें उसकी लागत , कार्य प्रारंभ, व समाप्ति दिवस , मद संबंधित इंजीनियर का नाम नंबर आदि का उल्लेख करना होता है बिना बोर्ड लगा ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया ।
इस मामले में इंजीनियर जितेंद्र मेश्राम से संपर्क करने की कोशिश की गई, किंतु वे उपलब्ध नहीं हुए।