FEATUREDGeneralNewsOTHERSUncategorized
Trending

हरतालिका तीज पर सजा खाटू श्याम का दरबार, महिलाओं ने पूजा अर्चना कर किया रात्रि जागरण

देवास। संस्था श्री प्रथमेश्वर द्वारा हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर खाटू श्याम कीर्तन व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। संस्थापक नीरजसिंह चौहान ने बताया कि आवास नगर स्थित शिवशक्ति गेट के पास उद्यान में बाबा का भव्य श्रृंगार कर आकर्षक फूल बंगला सजाया गया एवं पवित्र ज्योत प्रज्जवलित कर बाबा को छप्पन भोग लगाया। हरतालिका तीज होने पर स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढक़र उक्त आयोजन में हिस्सा लिया।

महिलाएं पूजा-अर्चना करने के पश्चात खाटू श्याम किर्तन में सम्मिलित हुई। रात्रि 9 बजे से कीर्तन प्रारंभ हुआ, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका साक्षी शर्मा, आदित्य वर्मा एवं हिमांशु विजयवर्गीय ने देर रात्रि तक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। माता-बहनें व श्रद्धालुजन देर रात्रि तक इस रात्रि जागरण का हिस्सा बने और भजनों पर झूमते रहे। सुंदर भजनों के बीच इत्र एवं पुष्प वर्षा भी की गई, जो कि पूरे आयोजन के दौरान आकर्षण का केन्द्र बनी रही। रात्रि 3.30 बजे बाबा खाटू की आरती की गई और महाप्रसादी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था अध्यक्ष कालू सिंह सोनगरा, संजय कहार, मनोज सिंह सिसोदिया, रविराज सिंह राठौड़, शुभम गिरजे, राजकुमार बालोदिया, मनीष गुर्जर, बंटी बालोदिया, राहुल बैरागी, वीरेंद्र सिंह चौहान, हरीश सोलंकी, मुन्ना कटारे, आनंद पटेल, धीरज राठौड़, अभिजीत पाटीदार, अभिषेक जैन आदि का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी मोंटी जाधव ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button