देवास। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के महापर्व के अवसर पर जय बजरंग नगर के वार्ड क्र 24 में देवास महाराज विक्रम सिंह पंवार के साथ महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर एन के सिंह विनोद साहू भरत व्यास इंदर सिंह दरबार भूपेन्द प्रजापत मुकेश उपाध्याय किशोर वर्मा मुन्ना लाल मालवीय संदीप विश्वकर्मा मनीष प्रजापति आशीष वर्मा सोनू चावड़ा हंस राज सिंह पंवार अभिषेक पटेल सुभाष पटेल पंकज धनेंचा सभी सदस्यों ने इस महापर्व को धर्मप्रेमी जनता के साथ बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया । कार्यक्रम में आतिशबाजी के साथ भजन संध्या, महिला मंडल द्वारा महा आरती के साथ प्रसादी वितरण कर भव्य आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर श्रद्धालु जमकर झूमतेे नाचते रहे। प्रभु श्री राम की, अयोध्या मंदिर कि झांकी सजाई गई और बालिकाओं द्वारा राम सीता हनुमान बनाए । सभी कालोनिवासी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर गार्डन में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई और सभी लोगों ने दान राशि की घोषणा भी करी अन्त में सामूहिक भोजन के साथ कार्यक्रम का सम्मान हुआ !