FEATUREDNewsOTHERS

110 बाइक, चार कार सहित 2 करोड़ का मश्रुका जब्त

बागली पुलिस को मिली

बड़ी सफलता, वाहन चोर

गिरोह धराया

देवास। जिले के बागली थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह को धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 110 बाइक, चार कार सहित कुल 2 करोड़ का मश्रुका जब्त किया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बागली थाना प्रभारी संजीव मुले व दल ने थाने के सामने वाहन चेकिंग करते हुए 11 दिसंबर को वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस को देखकर तीन आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। जब आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना नाम दिनेश बाछनिया एवं लक्ष्मण उर्फ लक्की बताया। आरोपियों की निशानदेही पर 110 से अधिक दोपहिया वाहन, चार कार जब्त की गई।

जब इन वाहनों के नंबरों की जांच की गई तो पाया कि आरोपियों ने यह वाहन देवास, इंदौर, खरगोन, भोपाल सहित अन्य जिलों से चोरी किए हैं। पूछताछ में आरोपी दिनेश ने बताया कि बागली क्षेत्र में सूने मकान में वाहनों की चोरी को उसके ही गिरोह ने अंजाम दिया।

जब सख्ती से पूछताछ की गई तो इंदौर, सीहोर, आष्टा सहित अन्य जिलों तथा मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्यों में भी चोरी करना स्वीकारा। आरोपी ने बताया कि उसने वाहन चोरी के बाद जटाशंकर क्षेत्र के जंगल में छिपाकर रखा और सौदा होने पर वाहनों को बेचा। जो वाहन नहीं बिकते, उनके पुर्जे खोलकर बेचे गए।

पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के साथ एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ा है। इस पूरे मामले में बागली थाना प्रभारी संजीव मुले, निरीक्षक दीपक यादव, उपनिरीक्षक लोकेश कुशवाह, उपेंद्र नाहर, सउनि देवीसिंह निमामा, सऊद कुरैशी, आर. दीपक कुशवाह, धर्मेन्द्रसिंह, मुकेश राव, भूपेश, रघुवीर, महेश, सुनील, आशीष मकवाणा तथा सायबर सेल प्रभारी सचिन चौहान, प्रआ शिवप्रतापसिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।


नकबजनी का भी किया

पर्दाफाश

पत्रकार वार्ता में नकबजनी के एक मामले का भी पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 1 मई 2022 को फरियादी धर्मेन्द्रसिंह पिता इंदरसिंह तंवर निवासी जलालखेड़ी थाना विजयगंजमंडी के मकान में शातिर बदमाशों ने खिड़की से घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे।

घटना के समय फरियादी अपने परिवार के साथ घर में सोया था। चोरी की इस घटना के बाद थाना प्रभारी मलखानसिंह भाटी ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।

इस टीम ने तकनीकी सहायता एवं मुखबिरी के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजेंद्र पिता कैलाश पारदी (36) निवासी मक्सी रोड पवासा उज्जैन बताया। पुलिस ने आरोपी से सोने-चांदी के आभूषण जिसकी कुल कीमत 2 लाख रुपए बताई जाती है, जब्त किया।

उक्त प्रकरण में भी थाना प्रभारी सहित उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। इस मामले में कुल 5 आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से एक गिरफ्तार हुआ है। चार की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button