विधायक गायत्री राजे पवार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा
FACE LIVE NEWS
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 3 मई तक देवास में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा । उसके बाद स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा । यह बात मीडिया से चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश के देवास विधानसभा क्षेत्र की विधायक गायत्री राजे पवार ने कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन जनता ही तोड़ेगी । इसके लिए मास्क लगाना जरूरी होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। विधायक पवार ने कहा कि अधिकारीयों व जानप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह निर्णय लिया गया है ।
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला इसको लेकर आदेश जारी करेंगे। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें सतर्क रहना होगा तथा नियमों का पालन करना होगा । ताकि हम इसके बढ़ते संक्रमण को रोक सके । वेंटिलेटर व ऑक्सीजन कम होने के सवाल पर विधायक पवार ने कहा कि अभी वे मरीज ही अस्पताल पहुंच रहे हैं जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है। ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं । हम कितने भी संसाधन जुटाए वह कम पड़ेंगे । इसलिए जरूरी है कि हम संक्रमण को रोके और नियमों का पालन करें मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।संसाधन भी जुटाए जा रहे हैं और व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में देवास विधायक गायत्रीराजे पवार , सांसद महेंद्र सोलंकी , बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल , कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक , निगमायुक्त सहित अधिकारी रहे मौजूद । कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाया जाएगा सम्पूर्ण लाकडाउन।