आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका तथा पर्यवेक्षक आदि अपना कार्य यथावत रखेंगे जारी
मध्य प्रदेश के देवास जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला ने देवास जिले
में कोविड-19 वायरस के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन के संबंध
में नवीन आदेश जारी किए हैं। नवीन आदेशानुसार दिनांक 30 अप्रैल -2021 तक जिले के समस्त
आंगनवाड़ी केन्द्र एवं उप आंगनवाड़ी केन्द्र बंद रखें जाएगी।
जारी आदेशानुसार दिनांक 30 अप्रैल 2021 तक जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र एवं उप
आंगनवाड़ी केन्द्र बंद रखी जाएंगी। अर्थात इस दौरान बच्चे एवं अन्य हितग्राही वर्ग आंगनवाड़ी केन्द्र
पर उपस्थित नहीं होंगे, किन्तु आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका तथा पर्यवेक्षक आदि अपना कार्य
यथावत जारी रखेंगे। उपरोक्त्त अवधि में आंगनवाड़ी केन्द्र बंद रखने के कारण हितग्राहियों को
पात्रतानुसार दिये जाने वाले पूरक पोषण आहार की प्रदायगी बाधित न हो इसके लिए संचालनालय
महिला एवं बाल विकास द्वारा निर्देशित रेडी-टू-ईट (IRTE) पोषण आहार (सत्तू) को नियत मात्रा एवं
दर अनुसार टेक होम राशन के रूप में अनिवार्यत वितरित किया जाएं।