67 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार समारोह आज
देवास। संगठन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशाल ने बाताया कि दिनांक 15 से 19 सितम्बर 2023 तक खेली जा रही, 67 वीं राज्य स्तरीय शालेय लॉन टेनिस प्रतियोगिता 14,17,19 वर्ष से कम बालक/बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह आज 19 सितम्बर को सांयकाल 04 बजे पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर देवास में श्रीमंत गायत्री राजे पवार विधायक देवास, लीला अटारिया अध्यक्ष जिला पंचायत देवास, मनोज चौधरी विधायक हाटपिपल्या, पहाड सिंह कन्नौजे विधायक बागली,रवि जैन सभापति, न.पा.निगम देवास के आतिथ्य में सम्पन्न होगा। प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि आज खेले गए मैचो के परिणाम इस प्रकार है- 17 वर्ष से कम बालकभोपाल संभाग ने रीवा संभाग को 2-0,ग्वालियर संभाग ने जबलपुर संभाग को 2-1, उज्जैन ने जनजाति विभाग को 2-0, इंदौर ने सागर को 2-0, सेट से परास्त किया। 17 वर्ष बालिका. इंदौर संभाग ने रीवा संभाग को 2-0, ग्वालियर संभाग ने जबलपुर संभाग को 2-1, उज्जैन ने जनजाति विभाग को 2-0, भोपाल संभाग ने सागर संभाग को 2-1 सेट से परास्त किया। 19 वर्ष से कम बालक-उज्जैन संभाग ने सागर संभाग को 2-0, भोपाल संभाग ने जबलपुर संभाग को 2-1, ग्वालियर ने जनजाति विभाग को 2-0, इंदौर ने रीवा को 2-1, सेट से परास्त किया। 17 वर्ष बालिका-इंदौर संभाग ने रीवा संभाग को 2-0, ग्वालियर संभाग ने जनजाति विभाग को 2-1, जबलपुर संभाग ने उज्जैन संभाग को 2-0, भोपाल संभाग ने सागर संभाग को 2-0 सेट से परास्त किया।