FEATUREDGeneralHealthLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

कोरोना से सुरक्षा के लिए हवन पूजन

उदासीन अखाड़ा सीढ़ी मार्ग पर विधि विधान से किया पूजन

FACE LIVE NEWS

देवास। मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा कोरोना संक्रमण सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मां चामुंडा परिसर की बजाय मां चामुंडा टेकरी सीढ़ी मार्ग स्थित उदासीन अखाड़े पर संत श्री पूर्णानंदजी महाराजव करुणानंद जी महाराज ने रामनवमी महापर्व पर हवन पूजन विधि विधान से किया गया। समिति के संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया हवन पूजन के पश्च्यात गरीब बस्तियों में जाकर कन्याओं को महाप्रसादी के पैकेट व भेंट दी गई। प्रतिवर्ष पूरी टीम व श्रधालुओं की उपस्थिति में हवन पूजन किया जाता रहा है। परंतु कोरोना संक्रमण महामारी से सुरक्षा के लिए सीमित सदस्यों की उपस्थिति में ही प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार हवन पूजन सम्पन्न किया गया।

संत पूर्णानंदजी ने हवन में बैठे रामेश्वर जलोदिया, उम्मेदसिंह राठौड़, बबिता शर्मा से आहुतियां दिलाकर कोरोना मुक्ति की माँ चामुंडा व तुलजा भवानी से मंगलकामनाएं की गई। इस पुण्यमयी कार्य मे अरस्तु मधुर, अनिता गवली, राजमल पन्नालाल जैन, सतीश सोनी,भगवानलाल जाजू,एनके सिसोदिया,संतोष जैन, रामगोपाल प्रजापति, दिलीप जाट, इंदरसिंह गोड़,वीरेंद्र मूंदड़ा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button