देवास जिले के बागली – चापड़ा में नेमावर रोड पर एक कार बबूल के पेड़ से टकरा गई, जिसमें कार में सवार तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 09 डब्लू जी 1079 चापड़ा की ओर आ रही थी। उसी दौरान चापड़ा से पहले स्थित गंगाराम पाटीदार के घर के सामने शाम 5:30 बजे एक बबूल के पेड़ में असंतुलित होकर गाड़ी जा टकराई गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि पेड से टकराने के दौरान गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, गाड़ी में चार युवक सवार थे, जिसमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई गाड़ी टकराने के दौरान चालक गाड़ी में ही फस गया था।
जिसे स्थानीय लोगों द्वारा लगभग आधे घंटे कि मकसद के बाद ड्राइवर साइड का गेट तोड़कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। वही 108 की मदद से घायल युवक व मृतकों के शव को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं चालक को निकालने के बाद थाना प्रभारी की गाड़ी से मृतक के शव को बागली शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। बागली थाना प्रभारी जयराम चौहान ने बताया कि तीनों युवको के शव को बागली अस्पताल पहुंचे दिऐ गए हैं। वहीं घायल युवक आकाश को देवास रेफर किया गया। गाड़ी से मिले कागजातों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त गाड़ी इंदौर जिले के राऊ की है।
वही इस दौरान जितेंद्र चौहान, रोहित मुनिया, कान्हा उर्फ कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई। वही गंभीर घायल आकाश जाटव को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वही सूत्रों के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दी जा चुकी थी। बताया जा रहा था कि चारों युवक चापडा समीप ग्राम मातमोर मे किसी कार्यक्रम मे आए थे। वहीं से वह उज्जैन जा रहे थे, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए, मृतक युवक जितेंद्र चौहान देवकरण पिता मांगीलाल जाटव निवासी राऊ से गाडी मांग कर लाया था। इस दौरान थाना प्रभारी जयराम चौहान, विलियन खालको, किरतराम गुर्जर, रघुवीरसिंह ठाकुर, आशिष मकवाना मौजूद थे। वही देर रात उपचार के दौरान गंभीर घायल आकाश जाटव की भी मौत हो गई।