FACE LIVE NEWS
देवास जिले के उदयनगर से शेखर रावत
अभी मास्क ही वैक्सीन
मास्क लगाना हम सभी के लिए जरूरी है इसे लेकर कोरोना के इस संक्रमणकाल में लापरवाही महंगी पड़ सकती है। आज पूर्व विधायक स्वर्गीय चम्पालाल देवड़ा की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र कान्हा देवड़ा की ओर से बाहुल्य आदिवासी एवं गरीब क्षेत्र में जो मास्क दिए जा रहे हैं, उन्हें पहनकर आप अपना जीवन सुरक्षित कीजिए और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कीजिए।
कुछ इस तरह की सलाह बागली विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय चंपालाल देवड़ा के पुत्र एवं भाजपा के सदस्यों ने गुजरने वाले लोगों को दी। ‘अभी मास्क ही वैक्सीन’ से जुड़कर भाजपा सदस्यों ने मास्क का वितरण किया उदयनगर, इमलीपुरा, रामपुरा, शिवनपनी ,मागरादेह पिपल्यालोहड़, भीकुपुरा, पुंजापुरा, रातातलाई सहित अन्य स्थानों पर जाकर लगभग 500 से अधिक घरों में एवं रास्ते मे जो व्यक्ति बगैर मास्क के ही थे, जिन्हें 5000 सदस्यों ने मास्क पहनाए इस दौरान लालसिंग गिरवाल, डॉ सुरजीत सिंह कछवाहे, दिलीप सरपंच आदि उपस्थित थे।