देवास, 15 मई 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री चुद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार जिले मे कोरोना संक्रमण के बचाव मे निरन्तर कार्य करते हुए कोरोना संदिग्ध व्यक्तियो के सैम्पल फीवर क्लीनिक के माध्यम से एवं आरआरटी द्वारा लिये जा रहे है। इन सैम्पलों की जांच उपरांत 24 घंटे के अन्दर रिपोर्ट दी जा रही है।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति (पॉजिटिव) के घर टीम जाकर स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत होम आईसोलेशन, या कोविड केयर सेन्टर में शिफ्ट करने, या अस्पताल मे भर्ती संबंधित आवश्यक कार्यवाही करती है। इसके लिये जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। कोविड-19 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्ट्रीक्ट कोविड कमान्ड एवं कंट्रोल सेन्टर के माध्यम से व्यक्ति को सूचना दी जा रही है।
आईडीएसपी यूनिट मे जिला सर्विलांस आफिसर डॉ. कमल मालवीय बताया गया कि व्यक्तियों के कोविड-19 सैम्पल की रिपोर्ट आईडीएसपी यूनिट को प्राप्त होने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कि सयुक्त टीम द्वारा रिपोर्ट में आये पॉजिटिव व्यक्तियों के घर जाकर कोविड-19 की गाईडलाईन अनुसार आवष्यक कार्यवाही करती है। एवं नेगेटिव आये व्यक्तियो को डिस्ट्रीक्ट कोविड कमान्ड एवं कंट्रोल सेन्टर के माध्यम से व्यक्ति को सूचना दी जा रही है।
लेकिन उन्हें हार्ड कॉपी हस्ताक्षर युक्त रिपोर्ट की आवश्यकता होती है, तो उन्हें आईडीएसपी कार्यालय से दी जा रही थी। सैम्पल की रिपार्ट नेगेटिव आने पर व्यक्ति को आसानी से रिपोर्ट प्राप्त हो सके, कार्यालय मे भीड लगे, व्यक्ति को अनावश्यक आना जाना ना पढ़े, वे स्वयं मोबाईल या कम्प्यूटर पर अपनी रिपोर्ट देख सके एवं आवश्यकतानुसार प्रिंट निकाल सके इसके लिये जिला प्रशासन के सहयोग से एनआईसी की वेबसाईट पर हस्ताक्षर युक्त व्यक्ति की कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड की जा रही है।
जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ.कर्तव्य कुमार तिवारी ने बताया कि कोविड-19 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए गुगल के माध्यम से dewas.nic.in वेबसाइट लिंक पर जाकर पर क्लिक करे। District Administration Dewas,Government of madhyapradesh पर क्लिक करे, अगले पेज COVID-19 RT-PCR TEST RESULT DEWAS पर क्लिक करे। टेप आने पर ओके बटन पर क्लिक करे, तपश्चात देवास जिले का चयन करें RT PCR/RAT रिपोर्ट जाँच हेतु सैंपल लेते वक्त दिया गया मोबाइल नंबर या SRF नंबर अंकित कर सैम्पल की रिपोर्ट खोजे पर क्लिक करें।
हस्ताक्षर युक्त आपको प्राप्त होगी रिपोर्ट डाउनलोड करे अथवा प्रिंट निकाल सकते है। कोरोना काल मे आईडीएसपी युनिट के अधिकारी कर्मचारियो द्वारा निरन्तर कोरोना योद्वा के रूप मे करे रहे कार्य सैम्पल कलेक्षन डेटा, रिपोर्टिग डेटा जिले कि आर.आर.टी. के कार्य का अपडेशन, निरन्तर रिपोर्टिंग सार्थक पोर्टल पर एन्ट्री, यूनिट में आने वाले सैकडों व्यक्तियों का रिपोर्ट उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे।
जिला सर्विलांस आफिसर डॉ. कमल मालवीय बताया कि आईडीएसपी यूनिट देवास की टीम में डॉ.कर्तव्य कुमार तिवारी, एपीडिमियोलॉजिस्ट, अजीतसिंह जिला डाटा मैनेजर, बापू जोगलेकर, अनिल सोनार्थी, आकाश मण्डलोई, हेमंत राणा, हिमांशु त्रिवेदी, कुन्दन विश्वकर्मा, गगन तिवारी, गुणवंत जोशी, चयन नरवले द्वारा निरन्तर कोविड काल में कार्य किया जा रहा है। एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम अंतर्गत जिले मे कोविड-19 कार्य की सतत मॉनिटरिग की जा रही है एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।