FEATUREDLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

प्रेस क्लब चुनाव में आदर्श राष्ट्रवादी पैनल विजय

देवास। रविवार को प्रेस क्लब देवास के चुनाव स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर भवन में संपन्न हुए। निर्वाचन के लिए अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल, वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना वारसी ने चुनाव अधिकारी तथा सहायक के रूप में अभिभाषक जीवनसिंह कराड़ा ने भूमिका निभाई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें प्रेस क्लब के पूर्व सचिव स्व. हिमांशु राठौड़ बाबा की पुण्यतिथि पर सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

तत्पश्चात चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें आदर्श राष्ट्रवादी पैनल ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष सहित दो कार्यकारिणी सदस्य मैदान में उतारे। वहीं अध्यक्ष पद के लिए दो दो स्वतंत्र उम्मीदवार व उपाध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार मैदान में रहे। नाम वापसी के बाद प्रेस क्लब के निर्वाचन में सचिव चेतन राठौड़, संयुक्त सचिव शैलेंद्र अड़ावदिया, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी व कार्यकारिणी सदस्य कमल अहिरवार, खुमानसिंह बैस निर्विरोध निर्वाचित हुए।

इन पांचों पदों पर अन्य कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं था। मुख्य मुकाबला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए था। मतदान प्रक्रिया में कुल 53 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी अतुल बागलीकर, चेतन नाथ योगी एवं सौरभ सचान मैदान में थे। जिसमें से बागलीकर को 35, योगी को 11 व सचान को 7 मत प्राप्त हुए, इस तरह अतुल बागलीकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला शेखर कौशल व राजेंद्र चौरसिया के बीच था, जिसमें कौशल को 37 व चौरसिया को 16 मत प्राप्त हुए। इस तरह शेखर कौशल उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।

निर्वाचन पश्चात चुनाव अधिकारी मनोज हेतावल, मुन्ना वारसी व जीवनसिंह कराड़ा एवं आदर्श राष्ट्रवादी पैनल संयोजक अनिलराजसिंह सिकरवार ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। मतगणना परिणाम के बाद विजयी प्रत्याशियों व प्रेस क्लब के सदस्यों ने विजयी जुलूस निकाला, जो खेड़ापति मंदिर पहुंचा, जहां पूजन पश्चात सभी प्रत्याशी मैनाश्री कॉम्प्लेक्स स्थित श्री गणेश मंदिर पहुंचे, जहां दर्शन लाभ लिया। विजय प्रत्याशियों का स्वागत विनोद जैन, हेमंत शर्मा, दिलीप मिश्रा, अरविंद त्रिवेदी, तरुण मेहता, श्रीकांत उपाध्याय, अमिताभ शुक्ला, जगदीश सेन, विजेंद्र उपाध्याय, ललित शर्मा, डॉ. अनिल जोशी, एहतेशाम कुरैशी, राजेश मालवीय, नितिन गुप्ता, असलम खान, अरविंद टेलर, आनंदसिंह ठाकुर, अकरम शेख, दिनेश टेलर, अरविंद चौकसे, राजेश पाठक, डॉ. मुकेश पांचाल, शाकिर अली दीप, शकील खान, अमित बागलीकर, अमित व्यास, जितेंद्र शर्मा, मयूर व्यास, रूपेश मेहता, डॉ. रईस कुरैशी, गिरीश गोयल, दुर्गेश शर्मा, कैलाश चौहान, डी शाह, सुरेश जायसवाल, तनवीर शेख, वरुण राठौर, पिन्ना सिंह आदि ने स्वागत किया। अंत में आभार अरुण परमार ने माना। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button