देवास। कोतवाली थाना अंतर्गत एबी रोड पर स्थित एक भाजपा नेता के शोरूम पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला और इस इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों रुपए के मोबाइल चुराकर रफूचक्कर हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अल सुबह 5 बजे चार से पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाश एबी रोड स्थित भाजपा नेता रवि जैन के बिग बॉक्स शोरूम में घुसे और वहां रखे बड़ी संख्या में मोबाइल चुरा ले गए। बदमाश यहां से नगद रुपए भी चुरा कर ले गए हैं ।
बुधवार सुबह जब रवि जैन के भाई शोरूम पर पहुंचे तो उन्होंने सामान अस्त-व्यस्त देखा । उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे वही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । बताया जाता है कि यहां से बदमाश लगभग 25 लाख रुपए के मोबाइल चुरा कर ले गए हैं। यह राशि अभी अनुमानित है जांच के बाद स्पष्ट होगा की चुराए गए मोबाइल की कुल कीमत कितनी है।