दर-दर भटकने के बाद भी नही मिल रहा श्रमिकों को न्याय
देवास। एस. कुमार्स लिमिटेड के श्रमिकों व स्टाफ सदस्यों को दर-दर भटकने के बाद भी न्याय नहीं मिल रहा है। कंपनी के श्रमिकों ने विगत माह भी हड़ताल कर आंदोलन किया था और ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन कम्पनी प्रबंधन द्वारा न्याय नहीं किया गया। श्रमिक दुर्गा शंकर शर्मा एवं रणछोड़ पटेल ने बताया कि हमारी कम्पनी को 1 अप्रैल 2021 से कंपनी को बंद कर दिया गया है, जिससे श्रमिक व स्टाफ सदस्य बेरोजगार हो गए और आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। कम्पनी के श्रमिकों व स्टाफ सदस्यों ने गुरुवार को ध्वनि टैरफेब्स प्राइवेट लिमिटेड के गेट के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन किया। लेकिन कम्पनी प्रबंधन द्वारा ध्यान नही दिया गया। कम्पनी के समस्त श्रमिक व स्टाफ सदस्य शुक्रवार को ध्वनि कंपनी के गेट पर एकत्रित होंगे और दोपहर 12.30 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि समय रहते मांगे पूरी नहीं हुई तो भूख हड़ताल पर चले जायेंगे।