देवास। पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ जिला कार्यकारिणी की त्रेमासिक बैठक सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर पी सोलंकी के मुख्य आतिथ्य, एम एल मालवीय देवड़ा प्रदेश अध्यक्ष मप्र सेेंट्रल कमेटी ऑफ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के विशेष आतिथ्यि तथा जिलाध्यक्ष फूलसिंह नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि सेक्टर प्रभारियों में जिन महानुभावों ने सदस्यता का अंशदान जमा नहीं किया है वे 30 नवम्बर तक सूची सहित राशि जमा कर दें। जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन देवास में 25 दिसम्बर 2021 अथवा इसी माह के अंतिम सप्ताह के किसी अन्य दिन शासकीय चिमनाबाई कन्या मा.वि. देवास में आयोजित होगा। आगामी त्रेमासिक बैठक 12 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे मल्हार स्मृति मंदिर उद्यान में आयोजित होगी। इस वर्ष वृद्धाश्रम देवास में सेवा देने वाले दिनेश चौधरी तथा इस वर्ष जिले के शहीद सैनिकों के परिवार का सम्मान किया जाएगा। साथ ही 75 वर्ष से अधिक उम्र के शेष पेंशनरों का भी शाल और मोती की माला से सम्मान किया जाएगा। उपस्थित सदस्यों को पुष्पमाला पहनाकर दशहरे की शुभकामनाएं दी। बैठक में प्रमुख परामर्शदाता तिलोकचंद जैन, ओ पी तिवारी, कृष्णकांत दुबे, मांगीलाल सोलंकी, लक्ष्मीनारायण मोहरी, सतीषचंद्र तिवारी, डॉ प्रेमचंद पाराशर, राधेश्याम शर्मा, प्रमोद भावसार, रामलाल लुवानिया, रतनलाल सोनी, बालकृषण मोदी, शंकरलाल शर्मा, रामप्रसाद खराडिया, रामचंद्र चौधरी, छोटेेलाल माली, एन के जोशी, नाथुलाल राठौर, कालूराम नवगोत्री, एस एल परमार आदि उपस्थित थे। आभार तिलोकचंद जैन ने माना।
Related Articles
Check Also
Close
-
सतपुड़ा एकेडमी में उत्साह से मनाया बाल दिवस15 November 2024