देवास। गौ व मानव सेवा के उद्देश्य से संस्था मानस द्वारा गुरुवार को एक सेवा वाहन का शुभारंभ किया गया। मानव सेवा वाहन पूरे शहर में घर घर से रोटी के साथ गरीब वर्ग के लिए जरूरतमंद के सामान भी एकत्रित कर उन तक पहुंचाएगा। अभी दीपावली को घर घर से दीपक, पटाखे, मिठाई लेकर गरीब बस्ती में बाटेंगे। सेवा वाहन शुभारंभ कार्यक्रम विधायक गायत्री राजे पवार के आतिथ्य में हुआ।
सर्वप्रथम खेड़ापति सरकार का आशीर्वाद लेकर विधायक राजे ने गौ माता की पूजा कर गौ माता को भोजन कराने के साथ गरीब वर्ग को भोजन कराने के बाद मानव सेवा वाहन पूजा कर भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में अतिथि विधायक प्रतिनिधि रवि जैन, भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह बेस, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, पत्रकार प्रदीप ठाकुर, जगदीश सेन, अरुण परमार, राम मीणा, रघुनंदन समाधिया, धीरज सेन, भानु सोलंकी, विजेंद्र नाहर व सिद्धिविनायक संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन लोकप्रिय गायक और समाजसेवी राजेश पटेल ने किया। आभार संस्था के अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने माना और आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक रूप से आपके पास जो है वह इस सेवा वाहन में अपने जन्मदिन परिजन की पुण्यतिथि या किसी खास अवसर पर देकर गरीबों के साथ खुशियां बांटे और पुण्य कमाए।