FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

सतपुड़ा एकेडमी में पुलिस ने लगाई सुरक्षा की पाठशाला

महिला पुलिस अधिकारी ने बच्चों को दी अपराध व उनसे बचाव की जानकारी

देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में शुक्रवार को छात्राओं को अपराध संबंधी जानकारी देने हेतु पुलिस ने पाठशाला का आयोजन किया।

कार्यक्रम में महिला अपराध शाखा प्रभारी डीएसपी शाबेरा अंसारी एवं महिला आरक्षक शाहीन खान द्वारा छात्राओं को महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के बचावों के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को घर से लेकर स्कूल तक विभिन्न माहौल में अपने और अपने परिवार को सुरक्षित बनाए रखने के पहलुओं के बारे में समझाया और उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। सुरक्षा की पाठशाला को लेकर छात्र छात्राएं भी काफी उत्सुक दिखाई दिए। समाज में छात्र छात्राओं को सुरक्षित रहने के और अपने अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए जानकारी दी, जिसमें उन्होंने साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, पुलिस कंट्रोल रूम, महिला सहायता केंद्र, अपराध को किस तरीके से बचाना है और अपराधियों पर किस तरीके से कार्रवाई करानी है, इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी देकर अवगत कराया।

पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। साथ ही अपना उचित मार्गदर्शन भी दिया। वहीं अपराधों से बचाव के उपाय के संबंध में अवगत कराते हुए उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया के तहत विधिक प्रावधान और विषम परिस्थितियों में सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों का स्वागत छात्रा राजनंदिनी सेंधव एवं तुलजा कुमावत ने मंगल तिलक कर, पुष्पमाला एवं श्रीफल भेंट कर किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के प्रति संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सांखला ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button