FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSSportsUncategorized
Trending

प्रेस क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रेस क्लब, जिला प्रशासन, पुलिस इलेवन,डॉक्टर इलेवन सहित विभिन्न टीमो ने भाग लिया

देवास प्रेस क्लब द्वारा आयोजित10 से 12 दिसंबर तक तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ सीएसपी विवेक सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर व पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार द्वारा किया गया। इसके पूर्व हादसे में शहीद हुए जनरल विपिन रावत को प्रेस क्लब सदस्य व मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, उपस्थित नागरिकों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। प्रतियोगिता में जिला प्रशासन, आरटीओ, जिला पंचायत, नगर निगम, पुलिस इलेवन, डॉक्टर इलेवन, एडवोकेट इलेवन, पत्रकार इलेवन सहित देवास प्रेस क्लब की टीमें भाग ले रही है।

आज प्रथम दिन नगर निगम व पुलिस इलेवन के बीच मैच हुआ। जिसमें पुलिस इलेवन की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। दूसरा मैच सिंग इलेवन व एडवोकेट इलेवन के बीच हुआ। जिसमें सिंग इलेवन ने जीत हासिल की। तीसरा मैच युवा प्रेस क्लब व सीए इलेवन के बीच हुआ। पहले मैच का मैन ऑफ द मैच लखन योगी को मिला दूसरे मैच में सिंग इस किंग के सिरक व तीसरे मैच मे सीए इलेवन से वीरेंद्र व चौथे क्वार्टर फाइनल में सीए इलेवन से वैभव गंधवानी को मैन आफ द मैच के अवार्ड से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान, सीएसपी विवेक सिंह, ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा, बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद सूर्यवंशी, प्रदीप चौधरी, जितेंद्र चौधरी, अतुल शर्मा, शैलेश विश्वकर्मा,, सुरेश जयसवाल, विनोद जैन, शेखर कौशल, राजेश मालवीय, खूबचंद मनवानी, सिद्धार्थ मोदी, चेतन राठौड़,हेमंत शर्मा, शैलेंद्र अड़ावदिया, विजेंद्र उपाध्याय, शकील खान, अमिताभ शुक्ला ,अशोक पटेल, रईस कुरैशी, रघुनंदन समाधिया आदि उपस्थित थे।पहले मैच की अंपायरिंग पंकज वर्मा व दीपक विश्वकर्मा ने की। दूसरे मैच की पंकज वर्मा व गौरव सेन ने की। तीसरे मैच की अंपायरिंग तेजू सोलंकी व धनराज राजपूत ने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button