FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

खेड़ापति मन्दिर में सजाया फूल बंगला, भजन संध्या में जमकर झूमे भक्त

संस्था सार्थक के संयोजक दीपेश कानूनगो ने किया देपालपुर विधायक पटेल का सम्मान

देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था सार्थक द्वारा 4 जनवरी मंगलवार को खेड़ापति मंदिर पर फूल बंगला, भजन संध्या एवं महाआरती का आयोजन किया गया। संस्था संयोजक दीपेश कानूनगो ने बताया कि खेड़ापति मंदिर पर फूल बंगले में गेंदा, सेवंती, कमल, गुलाब, रजनीगंधा सहित 20 अलग अलग किस्मों के 10 क्विंटल फूलों का उपयोग किया गया। फूल बंगले को तैयार करने में लगभग 15 घंटे का समय लगा। भजन संध्या में भजन गायक विजय चौहान ने बाबा के एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को बांधे रखा तथा झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि देपालपुर विधायक विशाल पटेल का संस्था संयोजक दीपेश कानूनगो द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। श्री पटेल ने श्री खेड़ापति सरकार की आरती कर आशीर्वाद लिया। आपने कहा कि यहां पर मुझे अद्भुत संगम देखने को मिला कि यहां पर एक ही छत के नीचे कई देवी देवताओ के दर्शन हुए। श्री पटेल ने संस्था के पदाधिकारियो को बधाई देतेे हुए कहा कि आपने समाज को एकजुट करनेे का जो सार्थक प्रयास किया है वह सराहनीय है। आपने तथा फूल बंगला एवं आयोजन की सराहना की। संस्था अध्यक्ष विशाल यादव ने बताया कि महाआरती के पश्चात भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया तथा आयोजन के दौरान कोरोना प्रोटोकाल के तहत भक्तोंं को मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर भगवानसिंह चावड़ा, पं. रितेश त्रिपाठी, रेखा वर्मा, गुरूचरण सलूजा, विक्रम पटेल, प्रयास गौतम, प्रदीप चौधरी, रोशन रायकवार, हिम्मतसिंह चावड़ा, सुधीर शर्मा, दिग्विजयसिंह झाला, राजेश राठोर, अनिल गोस्वामी,चंद्रपालसिंह सोलंकी, जयराम मालवीय, संजय रेकवाल सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button