FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

कैला देवी मंदिर में 3 अप्रैल से बहेगी अध्यात्म की गंगा

देवास। जगत जननी शक्ति रूपा माँ केला मैया की कृपा है जो देवास का यह आध्यात्मिक केंद्र होकर देश के बड़े-बड़े विद्वान संत एवं अध्यात्म पुरुषों का निरंतर पदार्पण होता रहा है। जिसका लाभ परोक्ष और अपरोक्ष रूप से देवास की भगवत प्रेमी जनता को प्राप्त होता है।

यह बात माँ कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति संयोजक रायसिंह सेंधव ने चैत्री नवरात्रि पर्व पर 3 अप्रैल से ख्यात अध्यात्म प्रवक्ता देवकीनंदन जी ठाकुर के द्वारा होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के तारतम्य में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं।

सेंधव ने बताया कि मंदिर के संस्थापक मन्नुलाल गर्ग, दीपक गर्ग एवं परिवार की अपार आस्था है कि विगत 25 वर्षों से लगातार मिश्रीलाल नगर में कैला देवी मंदिर अध्यात्म अनुष्ठान करवा कर हमारे वैदिक एवं सनातन विचारों से आमजन को जोडक़र कल्याणकारी मार्ग की ओर प्रेरित किया जा रहा है। प्रतिवर्ष अनुसार चैत्री नवरात्रि पर 2 अप्रैल को घट स्थापना के साथ माँ केला देवी की महापूजन एवं नौ दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ होगा 3 अप्रैल से अंतर्राष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता विश्वशांति दूत देवकीनंदन जी ठाकुर द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह प्रारंभ होगा।

कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रहेगा। संगीतमय इस कथा में प्रसंगों के अनुसार झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। इस दौरान ख्यात भजन गायक बाबूलाल राजोरिया की भजन संध्या, कवि सम्मेलन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जिसका समय रात्रि 8 बजे से रहेगा कथा के पूर्व 3 अप्रैल को कलश शोभायात्रा मंदिर से कथा स्थल गोकुल गार्डन तक निकाली जाएगी। ग्रीष्मकाल को देखते हुए वातानुकूल कथा पांडाल तैयार किया गया है जो लगभग 60 हजार वर्ग फीट से अधिक का कथा पांडाल तैयार हुआ है। इसमें महिला एवं पुरुषों के बैठने की प्रथक-प्रथक व्यवस्था रहेगी। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है।

9 अप्रैल को कथा पूर्णाहुति के साथ देवी अनुष्ठान यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। 10 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। पूर्णिमा को हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान का प्राकट्य उत्सव का पूजन महाआरती एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम होगा। कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति के पूर्व महापौर रेखा वर्मा, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, राजेश यादव, अजब सिंह ठाकुर, देवकृष्ण व्यास, चेतन उपाध्याय, राजेश खत्री, बृजमोहन अग्रवाल, ओपी दुबे, दिनेश सांखला, मोहन श्रीवास्तव, अनामिका गर्ग, मधु शर्मा, ममता शर्मा, वीणा महाजन, राजू चौधरी, अनिता दुबे, अनिता श्रीवास्तव सहित समिति के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग एवं दायित्वों से इतना बड़ा आयोजन संभव होता है। आयोजक मण्डल ने देवास एवं क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button