देवास।शनिवार को विभिन्न वार्डों में चुनावी कार्यालयों का शुभारंभ हुआ। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा बैठकों का दौर भी जारी है। वार्डों में बैठक के दौरान विधायक श्रीमंत पवार ने कहा कि भाजपा की सरकार में देवास शहर में कई विकास कार्य हुए हैं। यदि हम एजुकेशन की बात करें तो हमने साइंस कॉलेज एवं लॉ कॉलेज भवन का निर्माण करवाया। नगर निगम भवन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का नव निर्माण करवाया। हम लगातार विकास की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बैठक के साथ ही विभिन्न वार्डों में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों का भी उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय रहवासियों ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया। कार्यालयों के उद्घाटन के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमंत पवार ने भाजपा सरकार की योजनाओं से मतदाताओं को अवगत कराया