FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSPoliticsUncategorized
Trending

जीतने वोट से भाजपा जीती कांग्रेस को मिले उससे भी कम वोट

देवास। शहर में नगरी निकाय चुनाव को लेकर जो परिणाम महापौर पद के लिए सामने आए हैं वह भाजपा के लिए तो बहुत ही सुकून देने वाले हैं वही कांग्रेस के लिए चिंताजनक है। कारण यह है कि जितने मतों से भाजपा की गीता दुर्गेश अग्रवाल ने जीत दर्ज कराई उससे भी कम मत कांग्रेस प्रत्याशी विनोदीनी व्यास को प्राप्त हुए हैं।

नगर निगम चुनावों में भाजपा की शानदार जीत हुई है । महापौर के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने अपनी निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती विनोदिनि व्यास को 45884 मतों से पराजित किया है । 45 वार्डों में भाजपा के 31,कांग्रेस के 08 तथा 6 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं ।

निगम के दूसरे चरण में 13 जुलाई को हुए चुनावों में महापौर के लिए कुल 06 उम्मीदवार मैदान में थे। कुल 165422 वोटों में से भाजपा की श्रीमती गीता अग्रवाल को 89502 वोट तथा कांग्रेस की श्रीमती विनोदिनी व्यास को 43618 वोट मिले । इस तरह गीता अग्रवाल को कुल 45884 वोटों की बढ़त मिली।

इन दोनों के अलावा 04 अन्य प्रत्याशियों में से आप की चाना पवार को 7534,बसपा की निकिता सूर्यवंशी को 3796, निर्दलीय जुबैदा बी को 6913, मनीषा चौधरी को 12367 तथा अन्य को 1690 वोट मिले । इनके अलावा नोटा में 1699 वोट डाले गए ।पार्षद पद के लिए 45 वार्डों में से 31 में भाजपा, 08 कांग्रेस और 06 निर्दलीय विजयी हुए है । भाजपा के वे सभी पार्षद जीत गये है जो कल तक महापौर पद के दावेदार थे और अब सभापति पद के दावेदार हैं । अब आने वाले समय में सभापति को लेकर देखना यह दिलचस्प होगा कि इस जीत के मुख्य सूत्रधार विधायक गायत्रीराजे पवार तथा उनके पुत्र विक्रम सिंह पवार किस नाम पर अपनी सहमति जताते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button