देवास। किसी भी कार्य को बड़ा रूप देने के लिए पहल की आवश्यकता होती है और यह पहल की है मिश्रीलाल नगर में जिओमार्ट अपना किराना स्टोर के संचालक अनिल बुद्धसेन पटेल ने की। श्री पटेल ने अपने पुत्र अनिल पटेल के साथ मिलकर पौधारोपण की शुरुआत की और यह पहल रंग लाने लगी है। उनकी इस पहल पर कई लोग उनके साथ जुड़े और अब शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में पौधारोपण किया जा रहा है। रविवार को भी मिश्रीलाल नगर में श्री पटेल के साथ सन फार्मा के सेफ्टी मैनेजर अनिल पवार उनकी पत्नी श्रीमती अनीता पवार, निगम स्वास्थ्य अधिकारी हरेंद्र सिंह ठाकुर, चंद्र प्रकाश शर्मा, अशोक सोलंकी, किरण ढोबल, जितेंद्र शुक्ला, पत्रकार ललित शर्मा, घनश्याम खरेडिया, नरेंद्र यादव, ज्ञान सिंह ठाकुर, घनश्याम गुप्ता आदि ने मुख्य मार्ग के बीच नीम, पीपल, बेलपत्र, औदुंबर, बादाम, सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाए साथ ही इन पौधों की रक्षा के लिए जाली व बांस लगाकर सुरक्षा की गई। इस अवसर पर जिओमार्ट अपना किराना के संचालक श्री पटेल ने बताया कि शहर में चारों ओर हरियाली रहे, लोगों को शुद्ध वातावरण मिले, इसके लिए लगातार पौधारोपण अपने साथियों के सहयोग से कर रहे हैं। वही सन फार्मा के सेफ्टी मैनेजर श्री पंवार ने बताया कि इस वर्ष कंपनी एवम् बाहर के क्षेत्र में हमारा एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। अभी तक ढाई सौ पौधे लगाए जा चुके हैं। शीघ्र ही पौधारोपण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
सड़क पर मवेशियों ने जमाया डेरा
मिश्रीलाल नगर में बड़ी संख्या में मवेशियों ने सड़क पर ही डेरा जमाए रखा है। जिससे यहां बार बार यातायात बाधित हो रहा हैं। इस मार्ग पर शाम के समय यातायात का दबाव रहता है। ऐसे में सड़क पर बैठे मवेशी परेशानी का कारण बने हुए हैं ।बताया जाता है कि बाहर से किसी वाहन में भरकर कुछ लोग यहां 50 से 60 की संख्या में मवेशी छोड़ गए थे जो अब मुख्य मार्ग पर दिन भर इधर-उधर बैठे रहते हैं। खास बात यह है कि समिप के शहरों से ईस तरह मवेशी यहां लाकर छोड़ दिए जाते हैं और जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगती ।शहर में गौशाला आए हैं लेकिन उन्हें वहां भी नहीं छोड़ा जा रहा।