देवास।मेरे गणेश मिट्टी के गणेश कार्यक्रम का शुभारंभ नारायण कुटी न्यास आश्रम के सुरेशानन्द जी महाराज ने मिट्टी का पूजन कर किया इस अवसर पर बतौर अतिथि सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित दिनेश मिश्रा भी उपस्थित रहे। 5 मिनट में तैयार होने वाली मिट्टी की गणेश प्रतिमा का डेमो देखकर अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस कार्य को धार्मिक और पर्यावरण की दृष्टि से श्रेष्ठ बताया।
प्रतिवर्ष आदित्य दुबे ओर इनके परिवार द्वारा पर्यावरण सरक्षंण व जनजागरण हेतु मिट्टी के गणेश प्रतिमा का निर्माण किया जाता है व इन प्रतिमाओं को निशुल्क आमजन को वितरित किया जाता है। इस कार्य में लिए कई क्विंटल मिट्टी का प्रयोग किया जाकर हजारो गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जाता है। इस वर्ष स्थानीय जेम्स एकेडेमी स्कूल में मिट्टी का पूजन कर मेरे गणेश मिट्टी के गणेश कार्यक्रम का शुभारंभ नारायण कुटी न्यास आश्रम के पूज्यनीय श्री सुरेशानन्द जी महाराज द्वारा किया गया। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से प्रतिमा निर्माण व प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन दुबे परिवार द्वारा किया जाएगा। जिसमे मुख्य प्रशिक्षक आदित्य दुबे व श्रीमती ऋचा दुबे द्वारा प्रतिदिन आमजन को मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा व आमजन को भेंट करने हेतु प्रतिमाओं का निर्माण भी किया जाएगा। शुभारम्भ अवसर पर जेम्स एकेडेमी विद्यालय के बच्चों ने भी सीखकर मिट्टी के गणेश की प्रतिमा का निर्माण किया एवम इस वर्ष अपने घरों में स्वयम के द्वारा निर्मित गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में यशोदा गावंडे, सीमा शर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, कमलेश राठौर, भावना माते, मीनाक्षी पाठक, प्रिय बोराडे, शिवानी, ट्विंकल, सहित कई लोग उपस्थित रहे।