FEATUREDGeneralNewsOTHERSUncategorized
Trending

श्री मनकामनेश्वर सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे में उमड़े भक्त

हजारों भक्तों ने किया भोजन प्रसाद ग्रहण । जनप्रतिनिधियों और गणमान्य जनों के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई महाआरती

देवास । मनकामेश्वर सेवा समिति द्वारा एक विशाल भंडारा पुराना बस स्टैंड मनकामेश्वर चौराहे पर रविवार को देर शाम रखा गया । जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया विशाल भंडारा शाम 7:00 बजे महाआरती के बाद प्रारंभ हुआ और देर रात तक चलता रहा , जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पुरुष श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश का भोजन प्रसाद ग्रहण किया और आशीर्वाद लिया । भगवान श्री गणेश की महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में देवास की विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार , शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी , पूर्व महापौर सुभाष शर्मा , पूर्व महापौर रेखा वर्मा , प जयप्रकाश शास्त्री , भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल महामंत्री , राजेश यादव , पार्षद गण धर्मेंद्र सिंह बेस , मनीष सेन , विकास जाट , राम यादव , गणेश पटेल , अजय तोमर , आलोक साहू पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा , गोपाल खत्री आशुतोष जोशी , जुगनू गोस्वामी , पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल राज सिंह सिकरवार , भरत चौधरी ओम जोशी , मुकुल अग्रवाल चेतन राठौर , विपुल अग्रवाल ,विजेंद्र उपाध्याय सहित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य जनों की उपस्थिति में भगवान श्री गणेश की महा आरती संपन्न हुई जिसके बाद अतिथियों की मौजूदगी में विशाल भंडारा शुरू हुआ जो कि देर रात तक चला । कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने भी अपनी सेवाएं दी इसी के साथ कई सामाजिक धार्मिक और राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी भी विशाल भंडारे में सम्मिलित हुए । समिति के अध्यक्ष संजय शुक्ला ,संयोजक संजय दायमा , दीपेश कानूनगो , प्रेम पंजवानी , सुनील माधवानी , अन्नू अग्रवाल , अतुल पटेल , विजय झवर , अन्नू पंजवानी , ओम प्रकाश गुप्ता टिंकू , जगदीश रिझवानि , संतोष दुबे , चिराग विशनानी , विजय गोयल , गोपाल जोहरी , अनंत नारायण पोरवाल , ओमप्रकाश गुप्ता , सुरेश गुप्ता , सतीश शर्मा , राकेश गुप्ता , मोहन योगी , संजय पाटिल , राजेश तलरेजा , राजेन्द्र जायसवाल , रवि चौधरी , विजय गोस्वामी , ओम मिस्त्री , समीर गुप्ता , कमल सोनी , कुलदीप नागेश , अमिताभ शुक्ला , विक्की मिश्रा , छोटू पांडे , महेश मिस्त्री , ऋषभ जलोदिया , शम्भू चौहान , धर्मेश चौहान , जयदीप नागेश , मनोज नागेश , अनुभव शुक्ला , गौतम जलोदिया , गिरधारी परमार , अजय मूणत , शुभम गुप्ता , दीपू नरवले , नितिन मिश्रा , रोहित उपाध्याय , चुन्नीलाल विशनानी , राम चौकसे , पंकज सोनी , निशांत मिश्रा आदि समिति के सैकड़ो पदाधिकारियों ने विशाल भंडारे में अपनी सेवाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button