देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में दिनांक 01.12.2022 को आबकारी की कार्यवाही नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई जिसमें अम्बेडकर नगर एवं नाला किनारे तथा झाड़ियों से ड्रमों से महुआ लाहन बरामद किया गया,
कार्यवाही में कुल 05 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें 43 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1200 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया, जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 68600 रूपये है।
आज की कार्यवाही में *आबकारी उपनिरीक्षक डी.पी.सिंह रेल्वे पुलिस T.I श्री नीलेश यादव ए.एस.आईं. आर.पी.यादव, आरक्षक नितिन सोनी , आशीष गुप्ता एवं सैनिक बल केदार चौधरी सम्मिलित थे, इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।