देवास । नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 03.12.2022 को जिला कलेक्टर देवास ऋषभ गुप्ता के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय के मार्गदर्शन में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण , संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वृत्त देवास अ
में गस्त के दौरान भोपाल रोड़ सृष्टि होटल के पास एक्टिवा क्रमांक एमपी 04 एस के 5770 जिस पर दो व्यक्ति एक बैग में कुछ भरकर ले जा रहा थे जिन्हे शंका के आधार पर रोककर विधिवत तलाशी लेने पर बैग से 01 पेटी कुल 50 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद हुई, जो मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, का उलंघन होने से आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
कुल जप्त मदिरा एवं वाहन का मूल्य लगभग 63000/ रूपये है।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक , प्रेम यादव मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवारआरक्षक बालकृष्ण जायसवाल एवं किशोर सिसोदिया सम्मिलित थे, इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।