गुजरात विधानसभा चुनाव में महिसागर जिले की मिली थी जिम्मेदारी, फहराया भाजपा का परचम
चुनाव प्रभारी के रूप में संभाली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, सैंधव की चुनावी रणनीति कारगर रही
देवास । पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए पार्टी के एक बड़े नेता बनकर उभरे रायसिंह सेंधव भले ही विभिन्न पदों पर काबीज रहे हो लेकिन वह आज भी संगठन के लिए एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हैं । जब भी संगठन ने कोई जिम्मेदारी देता है वह उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं। एक बार फिर उन्हें गुजरात चुनाव में संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी गई और इस बार भी वे हमेशा की तरह पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे।
गुजरात के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयश्री प्राप्त हुई है। पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य रायसिंह सैंधव को गुजरात में महिसागर जिले के प्रभारी के रूप में भाजपा हाईकमान ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी। श्री सैंधव महिसागर, बालासिनार, संतराम एवं लुनावाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जीताने के लिए रातदिन जुटे रहे। श्री सैंधव ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की लगातार बैठक ली। इसके अतिरिक्त सभी समाज प्रमुखों की बैठकें कर उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल तैयार किया। श्री सैंधव विगत तीन माह से महिसागर जिले में डेरा डाले हुए थे। यहां उन्होंने रातदिन जुटकर चुनाव प्रबंधन को मजबूत बनाया। भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के साथ चुनावी रणनीति तैयार की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केंद्रीय मंत्रियों के साथ चुनावी सभाओं में शामिल रहें। इन वरिष्ठ नेताओं को श्री सैंधव ने महिसागर जिले की विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने हेतु तैयार की गई चुनाव प्रबंधन व रणनीति से अवगत कराया। इस पर वरिष्ठ नेताओं का श्री सैंधव को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस प्रचंड जीत पर देवास में भाजपा कार्यालय पर श्री सैंधव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की एवं मिठाई का वितरण किया। श्री सैंधव ने गुजरात के मतदाताओं का आभार माना, जिन्होंने एक बार फिर से भाजपा के सुशासन पर भरोसा जताया है।