FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे— महापौर

निगम ने की विवाह

कार्यक्रम की समुचित

व्यवस्था—सभापति



देवास । मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजनान्तर्गत बुधवार को आयोजित विवाह, निकाह सम्मेलन नगर निगम द्वारा 9 कन्याओ का विवाह विधि विधान से स्थानिय गीता भवन प्रांगण मे सम्पन्न करवाया गया। शासन योजनान्तर्गत वैवाहिक कार्यक्रम मे प्रत्येक कन्या को राशि रूपये 11 हजार का चेक व 38 हजार रूपये की उपहार सामग्री महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल,सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा भेंट की गई तथा वर व वधु पक्ष के बारातियो को भोजन भी कराया गया। इस अवसर पर महापौर ने विवाह समारोह मे उपस्थित वर, वधु व उनके परिजनो को बधाई देते हुए वर,वधुओ को आशिर्वाद दिया। सभापति ने कहा कि आज शुभ अवसर प्राप्त हुआ है जिसमे प्रदेश के मुखिया शिवराजसिह चौहान की मुख्यमंत्री कन्या विवाह,निकाह योजना अन्तर्गत नगर निगम द्वारा 9 वर, वधुओ का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर सभी वर एवं वधुऔ को शुभकामनाऐं दी। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत कन्याओ का विवाह सम्पन्न कराया गया जिसमे शासन द्वारा दी गई उपहार सामग्री के साथ रूपये 11 हजार का चेक वधु को भेट किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार की ओर से नव दम्पत्तीयो को आर्शीवाद एवं शुभकामानाऐं देते हुऐ उनके सफल वैवाहिक जीवन की मॉ चामुण्डा से प्रार्थना की। आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया विवाह सम्मेलन मे 9 जोडे विवाह के तथा 2 निकाह के कुल 11 प्रविष्टियां हुई जिसमे आज 9 वर,वधुओ का विवाह सम्पन्न हुआ। नोडल अशोक देशमुख व प्रभारी राघवेन्द्र सेन ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह योजनान्तर्गत विवाह मे भाग लेने वाली कन्याओ मे देवास जयसिह नगर से रानू मलसिया, जावर से लक्ष्मी कुमारी, भुतिया गांव से पवित्रा मालवीय,देवास जवाहर नगर से अनमोल पचरोल, निपानिया गांव से अर्चना देवडा, सोनकच्छ से पूजा राठौर, देवास संजय नगर से रिंकी पटेल, शिवशक्ति नगर से पलक सोलंकी, मल्हार कालोनी से रितिका सोलंकी का विवाह गीता भवन प्रांगण मे मंत्रोचार के साथ विधि विधान से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर निगम मेयर इन काउंसिह सदस्य अजय तोमर, पार्षद आलोक साहू, ऋतु सवनेर, दिव्या नितीन आहूजा, पार्षद प्रतिनिधि रामेश्वर दायमा,बाबु यादव, गोपाल खत्री, भाजपा नेता भरत चौधरी,योगेश शर्मा,राकेश ठक्कर, सहायक आयुक्त तुराब खान, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री तौफीक खान सहित वर, वधु पक्ष के सैकडो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया तथा आभार निगम जनसम्पर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button