सोशल मीडिया के माध्यम
से वीडियो जारी कर जनता
तक पहुंचाई अपनी बात
ललित शर्मा देवास। राजनीति के संत पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बागली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके श्री जोशी ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी कर जनता के सामने अपनी बात रखी है। इस वीडियो में श्री जोशी ने कहा है कि उनके पिताजी स्वर्गीय कैलाश जोशी बागली विधानसभा क्षेत्र से विपक्ष में रहकर आठ बार चुनाव जीते हैं। क्षेत्र की जनता ने उन्हें लगातार इसलिए चुना कि वे एक ईमानदार नेता थे और क्षेत्र की जनता के बीच रहकर जमीन से जुड़े हुए थे। मेरा बागली विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधा लगाव रहा है और मैं इस क्षेत्र में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगा। बागली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे हैं भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को भी बार-बार अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई अब नवागत कलेक्टर से उम्मीद है कि वह कुछ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो भ्रष्टाचार के खिलाफ में वर्ष 2023 में सड़क पर उतरूंगा, आवश्यकता पड़ी तो न्यायालय में भी लडूंगा। श्री जोशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इसी के साथ राजनीतिक हलकों में बागली विधानसभा क्षेत्र को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी और बागली विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। उल्लेखनीय है कि बागली विधानसभा क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर जोशी समर्थकों की नजर बनी रहती हैं यही कारण है कि वहां की हर खबर जोशी को मिलती रहती हैं। अब देखना है कि वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर घोषणा करने के बाद आगे श्री जोशी क्या कदम उठाते हैं । उधर इस संबंध में जब पूर्व मंत्री श्री जोशी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हां इस वीडियो के माध्यम से मैंने अपनी बात जनता के बीच रखी है जब उनसे यह पूछा गया कि क्या नवागत कलेक्टर को कोई शिकायत की है तो उन्होंने बताया कि मेरी अभी उनसे मुलाकात नहीं हुई है। मेरे पास सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं । मैं वह प्रस्तुत करूंगा पूर्व कलेक्टर के समक्ष भी मैंने मय प्रमाण के बात रखी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । नवागत कलेक्टर के समक्ष बात रखूंगा उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं सड़क पर तथा न्यायालय में जनता के लिए लड़ाई लडूंगा।