सभापति व महापौर प्रतिनिधि ने लगाए पौधे
वार्ड 25 के भारत माता
उद्यान में हुआ पौधारोपण
कार्यक्रम
देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 25 के अंतर्गत भारत माता उद्यान तारानी कॉलोनी मे विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं सभापति रवि जैन के द्वारा वार्ड पार्षद व नेता सत्तापक्ष मनीष सेन के साथ पौधारोपण किया गया। अतिथियो द्वारा उक्त उद्यान मे विभिन्न प्रकार की प्रजाति के पौधो को लगाया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि शहर मे अधिक से अधिक बडे पौधो का रोपण किया जाकर निगम द्वारा शुद्ध वायु गुणवत्ता के लिए निरंतर सम्पूर्ण वार्डो मे पौधा रोपण किया जा रहा है जिससे वायु गुणवत्ता मे ओर अधिक सुधार होकर शहर को शुद्ध वातावरण मिले। सभापति श्री जैन ने पौधा रोपण के दौरान कहा कि सभी वार्डो के साथ शहर मे पौधारोपण निरंतर किया जा रहा है। शहर मे अधिक से अधिक पौधारोपण हो इस हेतु बडे पौधे लगाये जाकर शहर के हर वार्ड मे ग्रीन—री हो इस उद्देश्य को लेकर वार्डो के साथ गार्डनो मे भी ज्यादा से ज्यादा हरियाली हो इस हेतु लगाये गये पौधो को सिंचित कर हराभरा शहर बनाने मे नागरीकगण भी अपना सहायोग दें। नेता सत्तापक्ष श्री सेन ने कहा कि भारत माता उद्यान शहर के बीचो बीच है इसे पूर्णरूप से शहरवासियो के लिए हराभरा रखना है लगाये गये पौधो की देखरेख वार्ड के रहवासी करें ताकि उद्यान के साथ ही वार्ड मे हराभरा वातारण मिल सके। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता भरत चौधरी सहित वार्ड के बी.सी. पाटील, निगम उद्यान प्रभारी दिनेश चौहान आदि के साथ वार्डवासी उपस्थित रहे।