FEATUREDGeneralNewsOTHERSPoliticsUncategorized
Trending

मैराथन दौड़ का आयोजन 8 जनवरी को 5 फरवरी से परिवर्तन यात्रा


देवास। परिवर्तन यात्रा को लेकर म.प्र. कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि वास्तविक रूप से देवास में जो विकास होना चाहिये था वो नहीं हो पाया है। आज भी हम लोग कई सुविधाओं से वंचित है जैसे कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के मामलेे में जिले का सबसे बड़ा अस्पताल हमारे यहां है लेकिन जिला अस्पताल की हालत यह है कि यहां पर दुर्घटना हो या कोई अन्य हादसा उस मरीज को तुरंत इंदौर रेफर कर दिया जाता है। आए दिन यहां पर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है, यह जिला अस्पताल है या किसी देहात का अस्पताल। शिक्षा के क्षेत्र में भी हमारा कोई विकास नहीं हुआ है देवास की आबादी लगभग 5 लाख से उपर है लेकिन हमारे हजारों बच्चे दूसरे जिलों में पढ़ाई के लिए जाने को मजबूूर है। साथ ही रोजगार, भ्रष्टाचार एवं अन्य अवैध कारोबार, लैंड पुलिंग आदि कई मुद्दे है जो आज हमें मुंह चिढ़ा रहे हैं। श्री चौधरी ने बताया कि ऐसे ही कई मुद्दों को लेकर 5 फरवरी से परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे तथा उनकी समस्याओं को किस प्रकार हल किया जा सकता है उस पर मंथन करेंगे। यह यात्रा वार्ड क्र. 1 मुंडाहेडा से प्रारंभ की जाएगी जो कि 280 पोलिंग बूथों तक चलेगी साथ ही इसमें 150 से अधिक नुक्कड़ सभाएं भी की जावेगी। इसी के अंतर्गत 8 जनवरी 2023 रविवार को मेराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। मेराथन दौड़ सयाजी द्वारा से प्रात 8 बजे प्रारंभ होगी जो कि एम जी रोड, सुभाष चौक, गांजा भांग चौराहा, विजया रोड, मंडी धर्मशाला, एबी रोड, उज्जैन चौराहा, बीमा हास्पिटल, पायोनियर स्कूल, मेंढकी चौराहा, ब्रिज से होते हुए सिविल लाईन चौराहा से सयाजी द्वार पर संपन्न होगी। प्रेस वार्ता में पं. रितेश त्रिपाठी, विक्रम पटेल, शिवनारायण हाड़ा, जितेन्द्रसिंह गौड़, चंद्रपालसिंह सोलंकी, अनूपम टोप्पो, गोवर्धन देसाई, सुधीर शर्मा प्रवक्ता, विशाल यादव, मोहित शर्मा, साजी भाई, मोनू चौहान, जितेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button