जिला अस्पताल में पीएम
रूम के बाहर बनेगा तीन
हजार स्केअर फीट का शेड
देवास। जिला अस्पताल स्थित पीएम रूम के बाहर शेड व बैठक व्यवस्था नहीं होने से पीएम करवाने के लिए आने वाले परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यवस्था नहीं होने से दुख की घड़ी में मृतक के परिजन कई घंटे तक बाहर खड़े रहकर पीएम होने तक इंतजार करते हैं। ऐसे मानवीय संवेदना से जुड़े विषय पर नगर निगम सभापति रवि जैन ने पहल की है। उन्होंने पीएम रूम के बाहर शेड बनाने एवं बैठक व्यवस्था के लिए बैंच आदि के लिए सीएमएचओ से चर्चा की।
जिला अस्पताल के पीएम रूम के बाहर शेड व बैठक के लिए बैंच की व्यवस्था नहीं है। बड़ा अस्पताल होने से घटना-दुर्घटना में मृतकों के शव यहां लाए जाते हैं। इस दौरान परिजनों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। पीएम रूम के बाहर शेड नहीं होने से गर्मी एवं बारिश के दिनों में अधिक परेशानी होती है। दुख-तकलीफ के बीच परिजनों को यह कष्ट भी झेलना पड़ता है। नगर निगम सभापति श्री जैन ने इस संवेदना से जुड़े विषय पर सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा से चर्चा की। उन्होंने जिला अस्पताल के पीएम रूम के बाहर निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने जल्द ही कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत शेड बनाकर वहां बैंच रखवाने का अाश्वासन सभापति श्री जैन को दिया। सभापति श्री जैन ने बताया कि किसी की अकस्मात मृत्यु हो जाती है तो शव पोस्टमार्टम के लिए लाया जाता है। यहां कहीं पर भी परिवारजनों व साथियों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है। ऐसी स्थिति में जिसकी मृत्यु हो गई है, उसका परिवार परेशान है। उनकाे सांत्वना देने के लिए जो साथ में है, उनके लिए भी बैठक व्यवस्था नहीं है। इसे लेकर हमने सीएमएचओ से चर्चा की है। जहां शेड बनाया जाएगा, उस स्थल का भी निरीक्षण किया है। यहां ढाई से तीन हजार स्केअर फीट का शेड बन जाएगा तो शव के पीएम के लिए आने वाले परिजनों व साथियों को राहत मिल सकेगी। सीएमएचओ द्वारा जल्द ही शेड बनवाने का आश्वसन दिया गया है। इस अवसर पर आरएमओ डॉ. अजय पटेल, डॉ. अतुल पवनीकर, प्रभारी स्टीवर्ड अशोक वर्मा आदि सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।