FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

देवास शहर को मिली 70 करोड की सौगात

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने

विस्तृत परियोजना

प्रतिवेदन प्रस्तुत किया


देवास/ प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता मे गठित साधिकार समिती की बैठक विडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से दिनांक 17 जनवरी 2023 को आयोजित की गई। जिसमे देवास शहर के विकास के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता के द्वारा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमे पुनर्घनत्वीकरण प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन मे देवास विकास प्राधिकरण द्वारा शहरी क्षेत्रो मे देवास जिला होमगार्ड परिसर की शासकीय भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण नीति 2022 के अन्तर्गत विस्तृत परियोजना देवास विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत होमगार्ड विभाग की भूमि, कलेक्टर परिसर के सम्मुख स्वास्थ्य विभाग की भूमि तथा नगर निगम देवास द्वारा प्रस्तुत पुराने निगम कार्यालय भवन की भूमि जो की 5 हजार वर्ग मीटर होकर पुनर्घनत्वीकरण योजना के अन्तर्गत व्ययन करते हुए विकासकर्ता के माध्यम से जिला होमगार्ड की भूमि पर भवन निर्माण के साथ जिला कमाण्डेंट कार्यालय एस.डी.ई.आर.एफ.कार्यालय होमगार्ड सैनिको के लिए बैरिक, डिस्ट्रीक्ट कमाण्डेंट एवं एस.डी.ई.आर.एफ.अधिकारी हेतु एक ई टाईप एवं 02 जी टाईप शासकीय आवास का निर्माण, होमगार्ड/ एस.डी.ई.आर.एफ. के प्रशिक्षण हेतु एक प्रशिक्षणार्थी एवं एक प्रशिक्षण हॉल का निर्माण, परेड ग्राउंड एवं मंच कम्पाउण्ड वॉल तथा परिसर के माध्य से प्रस्तावित पहुॅच मार्ग लगभग 800 मीटर आदि का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसमे 1.22 हेक्टेयर भूमि निवर्तन हेतु विकासकर्ता को दी जावेगी जिसके फलस्वरूप विकासकर्ता द्वारा राशि रूपये 11.34 करोड का उक्त कार्य किया जावेगा। इसी प्रकार कलेक्टर कार्यालय के सम्मुख स्थित स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण योजना अन्तर्गत प्रस्तावित निर्माण कार्य मे परियोजना प्रतिवेदन अनुसार ओपीडी भवन, पैथालॉजी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कार्यालय, जिला मलेरिया कार्यालय, जिला क्षय केन्द्र, जिला एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम कार्यालय (आईडीएसपी) जिला उपसंचालक खाद्य एवं औषधी प्रशासन कार्यालय आदि का निर्माण विकासकर्ता द्वारा किया जावेगा। जिसमे निवर्तन हेतु विकासकर्ता को 2800 वर्ग मीटर भूमि दी जावेगी। जिसके फलस्वरूप विकासकर्ता द्वारा उक्त कार्य राशि रूपये 19.13 करोड के कार्य किया जावेगा। इसी प्रकार नगर पालिक निगम देवास के पुराने कार्यालय की 5 हजार वर्ग मीटर की भूमि निर्वतन हेतु विकासकर्ता को दी जावेगी जिसके फलस्वरूप पुनर्घनत्वीकरण योजना के अन्तर्गत विकासकर्ता द्वारा राशि रूपये 39.34 करोड के निम्न कार्य किये जावेगें जिसमे आय.एस.बी.टी. (इन्टर स्टेट बस टर्मिनल) तथा भगवती द्वार सराय पर नवीन विकास कार्य के साथ निगम के विभिन्न स्थानो पर 3 झोनल कार्यालय एवं शहर के एम.आर., मुख्य मार्गो के निर्माण कार्य सम्मिलित होकर कार्य किये जावेगें। विडियो कान्फेंन्स के माध्यम से साधिकार समिती की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता मे कलेक्टर ऋषव गुप्ता के साथ निगम आयुक्त विशालसिह चौहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एम.के.शर्मा, होम कमाण्डेंट अधिकारी मधु तिवारी की उपस्थिती मे उक्त परियोजना प्रतिवेदन मे कार्यो की, साधिकार समिती अध्यक्ष व मुख्य सचिव के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही बैठक मे उपस्थित विकास प्राधिकरण सहायक यंत्री मुनव्वर बैग, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा को उक्त कार्यो की निविदा आमंत्रित किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश के साथ साधिकार समिती की बैठक सम्पन्न हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button