FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSPoliticsUncategorized
Trending

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी ने किसानों के हित में उठाई आवाज

चौधरी के नेतृत्व में ट्रेन

रोकने गए तो पुलिस से हुई

झूमा झटकी

देवास। खातेगांव कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के किसानों के हित में आवाज उठाते हुए बुधवार को युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन किया गया। श्री चौधरी व युवक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने देवास में गजरा गियर चौराहे पर जमकर नारेबाजी की तथा रेलवे स्टेशन की ओर आगे बढ़ने लगे। जब चौधरी एवम उनके समर्थकों का काफिला रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और रेल रोकने के लिए अंदर घुसने का प्रयास किया तो श्री चौधरी व उनके समर्थकों की पुलिस से भिड़ंत हो गई। आंदोलन को देखते हुए पुलिस बल पहले से ही वहां मौजूद था। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चौधरी व उनके समर्थकों को वहां से हटाया। श्री चौधरी ने बताया कि खातेगांव कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के 90 गांव के किसानों को नर्मदा के पानी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह दिया तले अंधेरा के समान है। क्योंकि नर्मदा का पानी अन्य जिलों में तो जा रहा है लेकिन नर्मदा के समीप के किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि जब भी आंदोलन किया जाता है तो कोई जवाब देने सामने नहीं आता और पुलिस को सामने कर दिया जाता है। हमारी मांग किसानों के हित की है और हम किसानों को न्याय दिलाकर रहेंगे। अभी तो चेतावनी हैं आगे चरणबद्ध आंदोलन होगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी। वही मौके पर मौजूद सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि हमने आंदोलनकारियों को रेलवे स्टेशन में जाने से रोका है यदि आगे से वह नहीं माने तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button