FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERS
Trending

लाडली बहना योजना महिलाओ के लिए महत्पूर्ण भूमिका निभायेगी— सभापति श्री जैन

लाडली बहना योजना का

प्रारंभिक प्रशिक्षण शिविर

आयोजित



देवास। मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को नगर निगम सभापति रवि जैन के साथ नेता सत्तापक्ष मनीष सेन एवं निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य गणेश पटेल, धर्मेन्द्रसिह बैस, जितेन्द्र मकवाना,अजय तोमर, मुस्तफा अंसार एहमद एवं विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, पार्षदगण व पार्षद प्रतिनिधियो की उपस्थिती मे वार्ड के नागरिको के साथ उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगणो को शासन की महत्पूर्ण लाडली बहना योजना का विस्तार से प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया। जिसमे इस योजना मे किस तरह से हितग्राही महिलाओ को लाभ दिया जावेगा साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से योजना मे हितग्राही महिलाओ को किस तरह से अवेदन के साथ दस्तावेजो का सत्यापन कराना है उसे मास्टर ट्रेनर राघवेन्द्र सेन ने विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर पर सभापति रवि जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान की यह महत्वकांक्षी योजना है जिससे हमारे शहर के साथ पूरे प्रदेश की बहनो को जो इस योजना मे पात्र होगी उन्हें 1 हजार रूपये प्रतिमाह का लाभ शीघ्र ही मिलना प्रारंभ होगा। हमारे शहर की बहनो को इस योजना के लाभ के लिए कहीं भटकने की आवश्यकता नही होगी। इस हेतु निगम प्रशासन द्वारा हम वार्डो मे सुविधा शिविर भी लगाने जा रहे है। जिसमे हमारी बहनो के द्वारा अपने दस्तावेजो का सुधार करवाकर फार्म जमा करवाये जावेगें। वही सभापति ने यह भी कहा कि शासन ने इसके लिए एक एप भी जारी किया है जो लाडली बहना एप के नाम से है उस पर भी सर्च कर अपनी जानकारी दे सकते है। साथ ही शिविर के अलावा एमपी आन लाईन पोर्टल पर भी नि:शुल्क अपने आधार एवं समग्र अपडेट करवा सकते है। सभापति ने सभी परिषद सदस्यो से कहा कि वे अपने वार्डो मे इस योजना का लाभ वार्ड की महिलाओ को मिले इसमे लगाये गये ड्युटीरत कर्मचारीयो को सहयोग प्रदान करें ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी हतिग्राही महिला व कर्मचारियो को न हो। नेता सत्तापक्ष मनीष सेन व वरिष्ठ भाजपा नेता ओम जोशी ने भी कार्यक्रम मे संबोधित किया ओर बताया कि निगम कर्मचारी, शिक्षकगण, आंगनवाडी व आशा कार्यकताओ द्वारा सुविधा शिविर में 15 से 24 मार्च तक पात्र महिलाओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे तथा 1 मई से 15 मई तक दावे आपत्ति लिए जाएंगे। तत्पश्चात फाइनल सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, महामंत्री अजय पंडित, संतोष पंचोली, राहुल दायमा, विनय सांगते, रामचरण पटेल, बाली घोसी, मुकेश फुलेरी, राजा अकोदिया, भूपेश ठाकुर, आलोक साहू, रितु सवनेर, ईरफान अली, राज वर्मा, प्रवीण वर्मा, बाबु यादव,आदि सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button