FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मनाया सांसद सोलंकी का जन्मदिन

केक काटने की परंपरा को

नकारा, हिंदू संस्कारों के

अनुसार हुए आयोजन

देवास।देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सनातनी हिंदू वीर महेंद्रसिंह सोलंकी का जन्मदिन उनके हजारों समर्थकों ने उत्साह के साथ मनाया। हर बार की तरह सांसद सोलंकी ने केक काटने की परंपरा को नकारते हुए हिंदू संस्कारों के अनुसार पूजन-अर्चन कर तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अपना जन्मदिन मनाया। सांसद सोलंकी के जन्मदिन पर जगह जगह सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं सांसद कार्यालय पर दिनभर हजारों समर्थकों का तांता लगा रहा। आतिशबाजी हुई, मिठाईयां बांटी तो सत्कार में समर्थकों को सांसद सोलंकी ने स्वल्पाहार कराया। उनके समर्थकों ने सांसद सोलंकी को फलों से तोला, तो आकर्षक रंगोली पर सांसद सोलंकी ने दीप प्रज्ज्वलित किया।


वरिष्ठजनों ने 39 पौधे

लगाए।


देवास। देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपना 39 वा जन्मदिन बेहद सादगी पूर्ण तरीके से एवं देव दर्शन कर मनाया। सांसद श्री सोलंकी ने मंगलवार को दिन की शुरुआत प्रात: 6 बजे देवास माता टेकरी पर माँ तुलजा भवानी-माँ चामुंडा की आरती कर की। साथ ही जैन मंदिर में दर्शन भी किये। यहां से श्री सोलंकी नयापुरा स्थित जैन मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। तत्पश्चात श्री खेड़ापति मारुति मंदिर आरती में शामिल हुए। उसके पश्चात श्री सोलंकी मल्हार रोड स्थित शीलनाथ धूनी पहुंचकर अपने 39वें जन्मदिन पर वरिष्ठ नागरिकों के हाथों 39 पौधे लगवाए और श्रीमंत सद्गुरू शीलनाथ महाराज की आरती में शामिल हुए।


कार्यकर्ताओ से फ्लेक्स न लगाने के लिए की अपील


ज्ञात हो कि सांसद सोलंकी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार अपने जन्मदिन को सादगी पूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि मेरे जन्मदिन पर किसी भी प्रकार के फ्लेक्स पूरे लोकसभा क्षेत्र में कही भी नही लगा जाएं। कार्यकर्ताओं ने उनके अनुरोध पर संपूर्ण लोकसभा में कहीं भी फ्लेक्स नहीं लगाए।
देव दर्शन पश्चात दोपहर 12 बजे से कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भेंट की एवं संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं द्वारा शुभकामना दी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सांसद जी को गदा, तलवार, त्रिशूल भी भेंट किए। कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद जी का पुष्प मालाओं से दुपट्टे एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
शाम को 39 दीपक लगाकर मनाया जन्मदिन
शाम 7 बजे सांसद कार्यालय पर जगजननी परिवार द्वारा सांसद महेंद्र सोलंकी का जन्मदिन 39 दीपक जलाकर मनाया। वहीं 11 विद्वान पंडितों मंगलाचरण गान द्वारा सांसद जी का बहुमान किया गया। 5 प्रकार के फलों से तुलादान किया। उन फलों को संस्था जग जननी द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा।
जगजननी परिवार के जयंत जैन ने बताया कि सांसद सोलंकी ने जन्मदिन पर एक नई शुरुआत करते हुए दीपक बुझाकर केक काटने की परंपरा को बंदकर सनातन धर्म की परंपरा अनुसार दीपक जलाने का संकल्प लिया है। उसी परंपरा में जगत जननी परिवार द्वारा उनके 39 वे जन्मदिन पर 39 दीपक जलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button