FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERS
Trending

संतो ने किया स्वर्गीय सुशीला देवी गर्ग की मूर्ति का लोकार्पण


देवास। सेठ मिश्रीलाल नगर में स्थित सिद्धपीठ कैलादेवी मंदिर के संस्थापक मन्नुलाल गर्ग की धर्मपत्नी स्वर्गीय सुशीलादेवी गर्ग की प्रथम पुण्यतिथि बरसी पर आयोजित क्षत्रिय एवं मूर्ति अनावरण समारोह में महामण्डलेश्वर सहित राष्ट्र के बड़े संतों ने उपस्थित होकर मूर्ति का लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचदश जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर स्वामी प्रभुनंद जी गिरी महाराज महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज, साध्वी ऋतुम्बरा जी की शिष्या साध्वी सत्यप्रिया, नेपाल के खप्परवाले बाबा, महामण्डलेश्वर डॉ. चेतन स्वरूप महाराज, पंकज मुनि, दण्डी स्वामी, हेमन्द्रानंद जी महाराज, रामद्वारा के रामनारायण जी महाराज, ब्रह्मकुमारी से प्रेमलता जीजी आदि ने बतौर अतिथि मूर्ति का लोकार्पण करने के साथ-साथ अपने उद्बोधन में स्वर्गीय सुशीला देवी के सतकर्मो पर आध्यात्मिक वक्तव्य प्रकट किए। संतो का स्वागत मन्नुलाल गर्ग, दीपक गर्ग, जयेश गर्ग, हितेश गर्ग, अनामिका गर्ग, प्रिया गर्ग, कैलादेवी मंदिर समिति संयोजक रायसिंह सेंधव, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, राजकुमार चंदन, देवकृष्ण व्यास, रमण शर्मा, ओपिता तापडिय़ा, रितु सावनेर, प्रहलाद अग्रवाल, अशोक सोमानी, राधेश्याम सोनी, जीवनसिंह ठाकुर, रमेश्वर जलोदिया, अल्केश तवंडे आदि ने किया। इस अवसर पर कबीरपंथी गीता बाई पराग ने कबीर गीतों की प्रस्तुति दी। अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत साहित्यकार जीवनसिंह ठाकुर ने किया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार ओम नवगोत्री द्वारा प्रकाशित माँ कैलोदवी दर्शन पत्रिका का विमोचन अतिथी संतों द्वारा किया गया। बरसी के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिजन, समाज के प्रबुद्धजन, पत्रकार सहित गणमान्य उपस्थित थे। शाम को महाप्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन चेतन उपाध्याय ने किया। आभार रेखा वर्मा ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button