देवास। देवास के चाणक्यपुरी एक्सटेंशन में स्थित एक छोटे पार्क में भव्य श्री चंद्रेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण किया गया है। इस मंदिर का कॉलोनीवासियों ने संयुक्त रूप से प्रयास कर निर्माण किया है। श्री चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में भव्य शिवलिंग के साथ शिव परिवार की स्थापना एवं शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 20 अगस्त से प्रारंभ किया गया है, जो 24 अगस्त तक चलेगा। श्री चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में 20 अगस्त को गणेश पूजन का आयोजन हुआ, जिसमें नगरवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
21 अगस्त को अग्नि स्थापन हवन एवं प्रतिमा संस्कार का आयोजन होगा इसके साथ ही 23 अगस्त बुधवार को नगर भ्रमण शोभा यात्रा निकलेगी। इसके बाद 24 अगस्त 2023 को भगवान श्री चंद्रेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति एवं प्रसादी के साथ संपन्न होगी। श्री चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आचार्य पंडित श्री मुकेश पाठक के आचार्यत्व में चल रहा है।
श्री चंद्रेश्वर महादेव मंदिर चाणक्यपुरी एक्सटेंशन कॉलोनी का पहला भव्य मंदिर है। मंदिर समिति ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होकर इस धर्म अनुष्ठान का लाभ ले।