पुलिस अधीक्षक के निर्देश
पर बी एन पी थाना पुलिस
को मिली सफलता
देवास। बी एन पी थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी के समीप ब्रिज के नीचे से चोरी गए एक दो पहिया वाहन को पुलिस ने प्रकरण दर्ज होने के मात्र 4 घंटे में ही बरामद कर लिया। बात शुक्रवार की है जब फरियादी गोविंद सिंह ठाकुर अपना वाहन अपनी दुकान के सामने ब्रिज के नीचे खड़ा कर अन्य कार्य में लग गया कुछ समय बाद फरियादी ने ब्रिज के नीचे जाकर देखा तो वहां वाहन नहीं मिला इधर-उधर तलाश करने के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो वाहन चोरी करने वाला बदमाश सीसीटीवी में नजर आया तब फरियाद ने पुलिस को सूचना दी और अगले दिन शनिवार को प्रकरण दर्ज कराया। यह दोपहिया वाहन पत्रकार राजेंद्र सिंह पवार के भाई का था। पवार के अनुरोध पर पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल राज सिंह सिकरवार ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा की ओर वाहन चोरी का घटनाक्रम बताया इस मामले को तत्परता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल व बी एन पी थाना प्रभारी अमित सोलंकी को आवश्यक निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बी एन पी थाना पुलिस वाहन चोर की तलाश में जुट गई और अंततः शनिवार रात करीब 9 बजे पुलिस ने उक्त वाहन बरामद कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस को देखकर चोर वाहन वहां छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा तत्परता से की गई इस कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है।