नगर सुरक्षा समिति सदस्यों
को प्रदान किए प्रशस्ति पत्र
देवास। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदोरिया, नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना प्रभारी अजय चानना ने थाना परिसर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। यहां पर ध्वजारोहण के पश्चात नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। थाना प्रभारी द्वारा नगर संयोजक यशवंत जोशी, लक्ष्मी नारायण ठाकुर, मनोज मालवीय, राजेश जोशी, हितेश त्रिवेदी, संजय चावड़ा, शंभू सिंह देवड़ा आदि को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर सिविल लाइन थाने का समस्त स्टाप उपस्थित था।