FEATUREDLatestNews
Trending

सतपुड़ा के वंडर किड्स ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

हरियाली महोत्सव के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में किया गया पौधारोपण



देवास। शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था सतपुड़ा एकेडमी में वंडर किड्स स्कूल में हरियाली, पौधारोपण, प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण सहित एक पौधा मां के नाम पौधारोपण कर हरियाली महोत्सव के अंतर्गत ग्रीन डे मनाया गया। नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने मोर, नदी, वृक्ष, बादल, हरे रंग के फल सब्जियां आदि बनकर सुंदर नाट‌्य की प्रस्तुति के साथ गीत, कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया। बच्चे हरे पोषाक में सज-धजकर आए थे, जो आकर्षण का केंद्र थे। बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम का सजीव चित्रण कर पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। वहीं बच्चों ने हरी सब्जी व फल का स्टॉल भी लगाया। हरियाली महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती किरण राठौर कार्यवाहक वनपाल वन विभाग, विशेष अतिथि श्री शिवबहादुर मौर्य वन संरक्षक, श्री रायसिंह सेंधव अध्यक्ष वैभव विहार शिक्षा समिति मुख्य रूप से उपस्थित थे। अतिथियों का शिक्षिका प्राची नायक ने मंगल तिलक कर सत्कार किया। अतिथियों का स्वागत संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य वी.एस. जॉब, को ऑर्डिनेटर सोमाली घोष ने पौधा एवं श्रीफल भेंट कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि किरण राठौर ने कहा कि प्रकृति का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। हम सब अपने घर आंगन, मंदिर परिसर, सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करें, क्योंकि पौधों से हमे ऑक्सीजन प्राप्त होती है। साथ ही बारिश में भी यह सहायक है। हम सबका दायित्व है कि पर्यावरण के प्रति जागरूक रहें। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें। वहीं श्री सेंधव ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हम सबने देखा है कि ऐसे दौर में हम बड़ी कठिनाईयों से गुजरे जहां ऑक्सीजन के लिए व्यक्ति को दर-दर भटकना पड़ा। हम नीम, पीपल सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे अवश्य लगाएं एवं पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनें। इस दौरान उपस्थित अभिभावकों के साथ अतिथियों ने स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम पीपल, नीम, बरगद सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का विधिवत पूजन अर्चन कर पौधारोपण किया एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर अतिथियों ने अभिभावकों को पौधे भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सांखला एवं प्रीति पटेल ने किया। अंत में आभार सोमाली घोष ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button