पत्रकार दुर्घटना बीमा राशि
को कम किए जाने की मांग
देवास : जनसंपर्क विभाग मध्य प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उन्हें स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना में शामिल किया जाता है ।इसमें अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों के लिए अलग-अलग राशि का भुगतान करना होता है। जहां अधिमान्य पत्रकारों को 25% राशि जमा होती है वहीं गैर अधिमान्य पत्रकारों को 50% राशि का भुगतान करना होता है। बाकी की राशी राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है। इस वर्ष यह राशि बढ़ी हुई आई है। इसको पत्रकारों की आर्थिक स्थिति एवम समस्याओं को देखते हुए कम किया जाना चाहिए। इस आशय को लेकर आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश जी टांक ने मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में आवाहन किया है कि प्रत्येक जिला स्तर पर आंचलिक पत्रकार संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन प्रेषित करेंगे। जिसमें प्रमुखता से मांग यही है कि मध्य प्रदेश में पत्रकारों को जो दुर्घटना बीमा दिया जाता है उसकी प्रीमियम कम की जाए इसी कड़ी में आज आंचलिक पत्रकार संघ जिला इकाई देवास ने देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम पत्रकारों के हितों के लिए बीमा राशि को कम किए जाने की मांग का एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आंचलिक पत्रकार संघ दिलीप मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष सौरभ सचान , जिला उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, पप्पू चौहान ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया, प्रदेश सचिव राजेन्द्र सिंह पंवार,प्रदेश प्रभारी राजेश पाठक, जिला अध्यक्ष संदीप गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सौरभ पुरोहित, जिला सचिव पंकज पाठक, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चौधरी राजेंद्र बज, जितेन्द्र पुरोहित,उदय आरस, चंद्र प्रकाश शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, सतेंद्र सिंह राठौर, राजेश व्यास, दौलत मंसूरी डॉक्टर मुकेश पांचाल, राजेश मालवीय, शैलेंद्र अडावदिया, डॉक्टर अनिल जोशी, खूबचंद मनवानी, शेखर कौशल, सुरेश जयसवाल, विनोद जैन, शकील कादरी, शाकिर शेख, फरीद खान, जैद शेख, शाहिद खान, इरफान अली, अरविंद चोकसे, खुमान सिंह बैंस, अशोक पटेल, राम मल्या, सुरेश मेहता, देवेंद्र गहलोत, गगन शिवहरे, सोमेश उपाध्याय, ठाकुर तंवर, नरेंद्र चौहान, गोपाल महाजन, श्रीकांत पुरोहित, रघुनंदन समाधियां, जितेन्द्र मारू, अनिल सिंह ठाकुर, राजेन्द्र चौरसिया, कैलाश चौहान, जय प्रकाश भाटिया (बाबू), ओमप्रकाश सेन, महेश श्रीवास्तव, मनोज कारपेंटर, राकेश पुन्यासी, रवि पाटीदार, जीतू सिंगी, बाबू हनवाल, संजय परसाई ,हरीश जोशी, सोनू सीघनाथ ,अर्जुन सिंह सेंधव ,विक्रम सिंह बामनिया, सलीम खान, छगनलाल गुप्ता, डॉ संदीप गंगराड़े सहित जिले भर के आंचलिक पत्रकारों ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से मांग की है कि पत्रकारों को दी जाने वाली पत्रकार बीमा सुरक्षा की राशि पूर्ववत की जाए आंचलिक पत्रकार संघ परिवार जिला इकाई देवास द्वारा यह न्याय उचित मांग की गई है !